13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव इन रिलेशनशिप का अनोखा अनुबंध

दलित युवक और युवती ने शादी कर भरा लव इन रिलेशनशिप का अनुबंध

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Mar 19, 2018

Love in Relationship

आगरा। देश में जहां लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बहस छिड़ी है। वहीं आगरा में ऐसी शादी हुई जो अपने आप में एक बड़ी छाप छोड़ती है। दलित युवक और युवती ने शादी की और लव इन रिलेशनशिप का शपथपत्र भरा। इस शादी के बाद अधिवक्ताओं का कहना है कि महिला सशक्तीकरण का ये उदारहण है।

दलित युवक और युवक हुए एक दूसरे के
जिला मुख्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर शैलराज सिंह के यहां आए इस मामले में युवक और युवती दलित जाति के थे। अधिवक्ता कुंवर शैलराज ने बताया कि मोनू पुत्र महेश 24 वर्षीय निवासी महादेव गली, मोती कटरा थाना एमएम गेट आगरा और नेहा पुत्री मानिकचंद चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी टीला जोशियान, मोतीकटरा आगरा के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे। दोनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में लव इन रिलेशनशिप के अनुबंध से शादी की। इस शादी में दोनों पक्षों ने शर्ते स्वीकारी। जिसमें दोनों ने सहमति जताई। युगल ने शपथपत्र में सम्मलित किया है कि दोनों पक्ष लव इन रिलेशनशिप अनुबंधपत्र में शर्तों और दशाओं को मानते हैं। दोनों पक्ष आपस में लव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। दोनों पक्ष पूर्ण तरह स्वस्थ्य हैं और बिना किसी भय व दबाव के परिजनों की सहमति से अपनी रजामंदी से लव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। शादी के बाद आपस में मधुर संबंध बनाए रखेंगे। लव इन रिलेशनशिप के दौरान आपस में मतभेद, कटुता और वैमनस्यता नहीं आने देंगे। इस अनुबंध पत्र के जरिए दोनों ने शादी के बंधन में नया जीवन शुरू किया है।

शादी में इन्होंने किया सहयोग
एडवोकेट अशोक कोटिया, जीडी माहौर, शांति स्वरूप आदि ने इस शादी में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि एसएसपी अमित पाठक के सामने भी दोनों युगल पेश हुए और परिवार से अपनी सुरक्षा की बात कही। इस मामले में अधिवक्ता कुंवर शैलराज का कहना है कि ये महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है। जहां लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद लड़कियों को इस्तेमाल कर छोड़ दिया जाता है। महिलाएं अपने हक के लिए खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि युगल का विवाह बिना शुल्क कराया गया।