25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट को महान दल ने दिया समर्थन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी रहे मौजूद

UP Lok Sabha Elections 2024: फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजकुमार चाहर को महान दल का साथ मिला गया है।

2 min read
Google source verification
Deputy CM Keshav Prasad Maurya

Deputy CM Keshav Prasad Maurya

Agra: कुशवाह, शाक्य, सैनी और मौर्य समाज में खासा प्रभाव रखने वाले महान दल ने रविवार 5 मई को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को समर्थन की घोषणा कर दी। रोहता स्थित पीएस गार्डन में महान दल द्वारा आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर का महान दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

BJP कैंडिडेट को जीताने की अपील

प्रभारी चंद्र किशन मौर्य ने कहा कि किसानों से लेकर वंचितों और पिछड़ों के हित में कार्य करने वाले भाजपा सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने समर्थन देने का निर्णय लिया है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा में महान दल के कार्यकर्ता, राजकुमार चाहर को जिताने के लिए आह्वान करेंगे।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: UP में 4 मई से करवट लेगा मौसम, IMD ने 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई

बीजेपी का कारवां मजबूत हुआ

बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि महान दल का साथ मिलने से हमारा कारवां मजबूत हुआ है। केशव देव मौर्य, गरीबों और समाजहित में जिस भूमिका का निर्वहन करते हैं। हम उनके मिशन को पूरा करने का कार्य करेंगे। भाजपा समेत समस्त सहयोगी दल मिलकर फतेहपुर सीकरी में इतिहास लिखने जा रहे हैं।

सपा को बताया गुंडों को संरक्षण देने वाली पार्टी

जनसभा में मौजूद रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर करारे प्रहार करते हुए कहा कि वह दिन लोग आज तक नहीं भूले हैं, जब नारा प्रचलित था, जिस गाड़ी पर लगा सपा का झंडा-उस पर बैठा सत्ता का गुंडा। सपा के शासन में प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे। बमों की फैक्ट्रियां लगती थीं। गुंडे माफियाओं को पूरा संरक्षण मिलता था। आज ऐसा नहीं है। माफियाओं को जेल की हवा खानी पड़ रही है। दंगे करने वाले अपने बिलों में घुस चुके हैं। प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोई सोच भी नहीं सकता।

यह भी पढ़ें: दादा की उम्र का दूल्हा और पोती की उम्र की दुल्हन, क्या जबरन कराई गई शादी?