
मेनका गांधी का एक और ऑडियो हुआ वायरल, डाक्टर से कहा- कुत्ते के मालिक को दो मुआवजा, वरना...
आगरा. (Maneka Gandhi Audio Viral) भाजपा नेता और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी पर वेटरनरी डॉक्टर से अभद्रता का आरोप लगा है। इस संबंध में उनका एक और ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसे आगरा के एक वेटरनरी डॉक्टर ने वायरल किया है। इस कथित ऑडियो में मेनका गांधी वेटरनरी डॉक्टर को गालियां देती हुई सुनाई पड़ रही हैं। ये ऑडियो 21 जून का है जब आगरा के वेटरनरी डॉक्टर एलएन गुप्ता को मेनका गांधी ने खुद फोन किया था। दरअसल डॉक्टर एलएन गुप्ता ने एक जून को एक कुत्ते की सर्जरी की थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि बस इसी बात को लेकर मेनका गांधी का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और फोन करके उन्हें काफी धमकियां भी दीं। वहीं इस मामले के बाद आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह के आदेश पर पशु चिकित्सक की जांच शुरू कर दी गई है। न सिर्फ पशु चिकित्सक की डिग्री बल्कि उनके क्लीनिक की जांच की जाएगी। तो दूसरी तरफ अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर पशु चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। देशभर में गुरुवार को पशु चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और मेनका गांधी से माफी मांगने की मांग की।
मेनका गांधी का ऑडियो वायरल
दरअसल डॉक्टर एलएन गुप्ता का आरोप है कि मेनका गाधी ने उनसे कुत्ते के इलाज में लगे 70 हजार रुपये देने की मांग की। यही नहीं एक के बाद एक धमकियां भी दीं। क्लीनिक पर ताला लगवाने की बात तक कह दी। डॉक्टर का आरोप है कि वह मेनका गांधी के दबाव में 70 हजार रुपये देने को जब तैयार नहीं हुए तो फिर मेनका गांधी उनके परिवार और प्रोफेशन तक पहुंच गईं। अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद देश भर के वेटरनरी डॉक्टरों ने इसका विरोध किया और मेनका गांधी से माफी की मांग की। वेटरनरी डॉक्टरों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मेनका गांधी की शिकायत की है। वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जांच में जल्दी की जा रही है। डीएम की जांच टीम में शामिल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीएस तोमर का कहना है कि वायरल आडियो की जांच के मामले में पशु चिकित्सक से भी पूछताछ की जा रही है। जांच रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंप दी जाएगी।
पहले भी लगे आरोप
आपको बता दें कि मेनका गांधी पर ये अकेला आरोप नहीं है। इससे पहले सीतापुर में शहर कोतवाल ने कुत्ते को मारने के आरोप में एक मुकदमा दर्ज किया है। शहर के ग्वाल मंडी निवासी मेराज अहमद की तहरीर पर मोहल्ले के रमेश वर्मा को मुकदमे में नामजद किया गया है। यही नहीं मेनका गांधी ने इस मामले में भी कोतवाल से फोन पर बातचीत में कहा कि वह तत्काल आरोपित रमेश वर्मा को गिरफ्तार करें और उनकी तरफ से उसे चार थप्पड़ भी लगाएं। सांसद ने कोतवाल से यह भी कहा है कि घायल कुत्ते के इलाज में जो भी खर्च आया है, वह उस आरोपित से वसूल करें। इसके अलावा कुछ दिन पहले नोएडा के डॉक्टर विकास के साथ भी उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। वो बातचीत भी एक कुत्ते के इलाज को लेकर थी। इसके अलावा भी मेनका लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुकी हैं। 28 जुलाई 2019 को सुल्तानपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी पर वो जमकर बरसीं थीं। 17 फरवरी 2018 को पीलीभीत में भी मेनका का गुस्सा सरकारी कर्मचारी पर फूटा था।
Published on:
24 Jun 2021 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
