3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के आरोपी मनीष शर्मा की मौत, इलाज के दौरान दसवें दिन तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के आरोपी अधिवक्ता मनीष शर्मा की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jun 22, 2019

manish Darvesh

BIG BREAKING यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के आरोपी मनीष शर्मा की मौत, इलाज के दौरान दसवें दिन तोड़ा दम

आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। हत्या के आरोपी अधिवक्ता मनीष शर्मा की मौत हो गई है। मनीष के परिजन और आगरा पुलिस ने उसकी मौत होने की पुष्टि की है।

दीवानी में दरवेश को मारी थी गोली

बता दें कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के आरोपी अधिवक्ता मनीष शर्मा का इलाज गुरुग्राम स्थिति मेदांता हॉस्पीटल में चल रहा था। उसने दरवेश को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। इसके बाद से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी, वह होश में नहीं आया था। आज मनीष शर्मा की गुरुग्राम में मौत हो गई। मौत की पुष्टि आगरा पुलसि और मनीष के परिजनों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। परिजन गुरुग्राम से शव लेकर आगरा के लिए निकल पड़े हैं।

दसवें दिन तोड़ा दम

बता दें कि 12 जून को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली अध्यक्ष दरवेश यादव की स्वागत समारोह के दौरान दीवानी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरवेश की हत्या उनके साथ वर्षों काम करने वाले साथी अधिवक्ता ने ही की। इसके बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी। वह गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पीटल में एडमिट था जहां 10 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।

कई सवाल रह सकते हैं अनसुलझे

पुलिस मनीष के होश में आने का इंतजार कर रही थी। कई ऐसे सवाल थे जिनका जवाब मनीष ही दे सकता था। पुलिस को उम्मीद थी कि मनीष होश में आएगा तो हत्या की वजह से पर्दा उठेगा लेकिन अब मनीष की मौत के बाद कई सवाल अनसुलझे रह सकते हैं।