13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा की सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा—तफरी

— थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित सोल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Nov 22, 2021

Fire

सोल फैक्ट्री से उठती आग की लपटें

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सोल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के आग लग गई। फैक्ट्री से उठती आग की लपटों को देखकर अफरा—तफरी मच गई। आस—पास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें—

मुख्तार अंसारी के 32 वर्ष पुराने मुकदमे की सुनवाई में नहीं पहुंचे वादी, दो इंस्पेक्टरों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

यह था मामला
थाना जगदीशपुरा की पुलक विहार कॉलोनी में सोल बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार तड़के फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। थोड़ी देर में ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग में काफी सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है। फैक्ट्री के आसपास कई घर हैं। आग लगने से फैक्ट्री में तेज धमाकों के साथ ड्रम फटने लगे थे। धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।