
file photo of renu
आगरा। शहर की सड़कों पर मौत दौड़ रही है। गुरुवार को लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क पर एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस के सामने हुई दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे ने एक बार फिर से पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए हैं। एसएसपी ने पिछले महीने करीब तीन दर्जन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की थी और सख्त निर्देश दिए थे कि ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करें लेकिन, विभाग चुप्पी साधकर बैठ गया।
एमजी रोड पर दौड़ते ट्रैक्टर ने रौंदा
हादसा एमजी रोड पर घटित हुआ। मोतीकटरा के जत्ती कटरा निवासी राजबहादुर की पुत्री रेणुका एटा में आर्मी हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत है। गुरुवार को एटा जाने के लिए निकली थी। पड़ोस में रहने वाले रिश्ते का भाई सौरभ उसे छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था। उसी दौरान सेंट जोंस चौराहा पर अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को दौड़ा ले गया। पुलिस को लोगों ने सूचना दी। हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रेणुका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। लेकिन, पुलिस ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से ट्रैक्टर चालक की पहचान की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी रेणुका के कंधों पर थी। हादसे के बाद परिवार का रोरोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
शहर की सड़कों पर फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर
शहर की सड़कों पर एक-दो नहीं, सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां बेरोकटोक दौड़ते हैं। ट्रैक्टर खेतों में चलने वाला वाहन है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका इस्तेमाल कॉर्मिशयल कामों में करना शुरू कर दिया है। शहर के बाहरी इलाकों में लगने वाली ईंट मंडियों में बड़ी संख्या में ईंटों से लदे ट्रैक्टर दिख जाएंगे। मलबा ढोने के अलावा भवन निर्माण सामग्री की ढुलाई में भी ट्रैक्टर ट्रालियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रालियां देर रात से लेकर सुबह तक शहर की सड़कों पर दौड़ती देखी जा सकती हैं।
Published on:
04 Oct 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
