12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज उत्पीडऩ के आरोप में आरक्षक गिरफ्तार, मां और भाई फरार

केरोसिन छिड़क पत्नी को आग लगाने का आरोप

2 min read
Google source verification
Crime

दहेज उत्पीडऩ के आरोप में आरक्षक गिरफ्तार, मां और भाई फरार

बेंगलूरु. कोप्पल पुलिस ने दहेज उत्पीडऩ मामले में यलबुर्गा ग्रामीण पुलिस थाने के पुलिस आरक्षक चिन्नप्पा (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यलय से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिन्नप्पा का विहाह चार साल पहले मूडगी गांंव निवासी मंजुला (25) के साथ हुआ था। उसे दहेज में नकद 50 हजार रुपए, स्कूटर, आभूषण, फर्नीचर और अन्य कीमती चीजें दी गई थीं। एक साल बाद फिर चिन्नप्पा ने दहेज के लिए पत्नी को घर से बाहर कर दिया था। दोनों परिवार के सदस्यों ने मामले को सुलझाया और मंजुला को चिन्नप्पा के साथ भेजा था।

गत एक सप्ताह से फिर चिन्नप्पा दहेज के लिए मंजुला की पिटाई करने लगा। मंगलवार रात इस विषय को लेकर दंपती के बीच झगड़ा हुआ। चिन्नप्पा ने मंजुला पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। पड़ोसियों ने मंजुुला को किसी तरह बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। मंजुला 70 फीसदी झुलस चुकी है। पुलिस ने अस्पताल जाकर मंजुला का बयान लिया। उसने चिन्नप्पा, सास चंद्रम्मा और देवर चंदा लिंगप्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चिन्नप्पा को गिरफ्तार किया है। उसकी मां और भाई फरार हैं और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।

---
लोकायुक्त के विशेष जांच दल की कार्रवाई
लौह अयस्क तस्करी के आरोप में खदान का मालिक गिरफ्तार

बेंगलूरु. लोकायुक्त के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अयस्क की तस्करी कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में मेसर्स श्री मिनरल्स के मालिक बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एसआइटी के अनुसार ठेकेदार जी. जनार्दन रेड्डी, के.एम. अली खान और अन्य लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत मेजर्स इंडियन माइंस और मिनरल्स के ठेकेदार एन. शेख साब पर दबाव डालकर बल्लारी जिले में सन्डूर तहसील के एन.ई.बी. क्षेत्र सिद्धापुर गांंव में अवैध रूप से खनन किया था।

इस दबाव के कारण शेख साब ने के.एम. अली खान की कंपनी मेजर्स देवी इंटरप्राइजेज को 75 फीसदी के साझीदार के तौर पर नियुक्त मेजर्स इंडियन माइन्स एंड मिनरल्स का ठेका संपूर्ण रूप से देकर पावर ऑफ अटार्नी दी थी। इस तरह अवैध रूप से पावर ऑफ अटार्नी देने, अवैध खनन और अयस्क की तस्करी से राजकोष को काफी नुकसान हुआ है। इस खनन क्षेेत्र से जुलाई 2009 से लेकर दिसंबर 2009 तक कुल 1,48,383 मीट्रिक टन अयस्क की तस्करी की गई। इस मामले मेजर्स श्री मिनरल्स के मालिक बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।