13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्याशी चयन की कवायद में जुटे तीनों सियासी दल

इस बारे में कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के प्रयास लगातार जारी हैं

2 min read
Google source verification
election

प्रत्याशी चयन की कवायद में जुटे तीनों सियासी दल

बेंगलूरु. रामनगर तथा जमखंडी विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों ही सीटें सत्तारुढ़ गठबंधन के घटकों ने पिछले चुनाव में जीती थी। दो सीटों पर जीते एचडी कुमारस्वामी के बाद में रामनगर से इस्तीफा देने और बागलकोट जिले के जमखंडी से कांग्रेस के विधायक सिद्धू न्यामेगौड़ा के निधन के बाद दोनों क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। गठबंधन सरकार के घटक दलों कांग्रेस व जनता दल-एस के बीच सीटों के तालमेल पर सहमति लगभग बन गई है। जमखंडी से कांग्रेस व रामनगर से जद-एस उम्मीदवार उतारेगा। दोनों जगह एक-दूसरे का समर्थन होगा।

रामनगर से जद-एस के प्रत्याशी को लेकर कौतूहल बढ़ गया है। कुमारस्वामी की पत्नी अनिता अथवा उनके पुत्र निखिल कुमार में से किसी एक का प्रत्याशी बनना तय है। इस बारे में कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के प्रयास लगातार जारी हैं। रामनगर का उपचुनाव मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है। कांग्रेस ने जमखंडी सीट से उम्मीदवारी को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। चर्चा है कि पार्टी इस सीट से सिद्धू न्यामेगौड़ा के किसी रिश्तेदार को टिकट देने पर विचार कर रही है।

रामनगर में योगेश्वर हो सकते हैं भाजपा उम्मीदवार
दूसरी तरफ विपक्षी दल भाजपा भी इन दोनों सीटों के उपचुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने रामनगर से पूर्व मंत्री सी.पी. योगेश्वर को खड़ा करने का मन बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष येड्डियूरप्पा ने जिला अध्यक्ष रुद्रेश के साथ विचार विमर्श भी किया है। यह भी चर्चा है कि योगेश्वर के चुनाव लडऩे से इनकार करने की स्थिति में रुद्रेश को ही टिकट दिया जा सकता है। जबकि जमखंडी में भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे श्रीकांत कुलकर्णी या निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे संगमेश निराणी में से किसी एक को टिकट दे सकती है।