28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corruption in Agra रंगेहाथ पकड़ा ठेकेदार, जासूस की सूचना पर आगरा के मेयर ने लिया एक्शन, पार्क की दीवार तुड़वाई

corruption की शिकायत पर ताजमहल के शहर आगरा ने पार्क के सौंदर्यीकरण में भ्रष्टाचार पकड़ा कमलानगर में स्टोन डस्ट और पीली ईंटों से बनाई जा रही थी पार्क की दीवार, मौके पर तुड़वाई

2 min read
Google source verification
Naveen jain

Naveen jain

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा के मेयर नवीन जैन (Naveen jain) ने पूरे शहर में अपने जासूस छोड़ रखे हैं। वे स्मार्ट सिटी (Smart city) और अन्य योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी रख रहे हैं। एक जासूस की सूचना पर महापौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार को घटिया निर्माण कार्य करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। ठेकदार को लताड़ लगाई और काली सूची में डालने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि भ्रष्टाचार (corruption) बर्दाश्त नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

धन्ना सेठों की पूल पार्टी में अश्लील डांस, अर्धनग्न लड़कियों पर उड़ाए नोट, रालोद नेता भी लपेटे में

ईंट के हो गए दो टुकड़े

कमला नगर बी ब्लॉक, सेंट्रल बैंक (Central bank) रोड स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महापौर को को गुप्त सूचना दी गई कि निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है। बारिश के बीच महापौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के इंजीनियर और ठकेदार को मौके पर बुला लिया। उन्होंने पाया कि बाउंड्री निर्माण में स्टोन डस्ट और पीली ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। मीडिया कर्मियों के सामने दो ईंटों को हाथ में लेकर आपस में धीरे से मारा तो ईंट के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह देख महापौर गुस्से से लाल पीले हो गए। ठेकेदार ने स्वीकार किया कि निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है।

यह भी पढ़ें
रिएलिटी चेक: हर रोज जान हथेली पर लेकर घर से निकलते हैं बच्चे, धड़ल्ले से उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

अवर अभियंता के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
महापौर नवीन जैन ने अपने सामने ही स्टोन डस्ट व पीली ईंट से निर्मित बाउंड्रीवाल को तुड़वा दिया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता आरके सिंह को ईंट के नमूने लेने और मसाले के जांच करने को कहा। साथ ही ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कतई सहन नहीं है। जो भी ठकेदार दोषी मिलेगा, तो उसके साथ-साथ संबंधित अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें
पूर्व विधायक का सांसद हेमा मालिनी पर तंज..बोले, जनता से बदबू आती है उन्हें, उनके बीच जाना पसंद नहीं करतीं, जानिए और क्या क्या कहा!

Story Loader