
Naveen jain
आगरा। ताजमहल के शहर आगरा के मेयर नवीन जैन (Naveen jain) ने पूरे शहर में अपने जासूस छोड़ रखे हैं। वे स्मार्ट सिटी (Smart city) और अन्य योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी रख रहे हैं। एक जासूस की सूचना पर महापौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेकेदार को घटिया निर्माण कार्य करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। ठेकदार को लताड़ लगाई और काली सूची में डालने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि भ्रष्टाचार (corruption) बर्दाश्त नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
ईंट के हो गए दो टुकड़े
कमला नगर बी ब्लॉक, सेंट्रल बैंक (Central bank) रोड स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महापौर को को गुप्त सूचना दी गई कि निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है। बारिश के बीच महापौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के इंजीनियर और ठकेदार को मौके पर बुला लिया। उन्होंने पाया कि बाउंड्री निर्माण में स्टोन डस्ट और पीली ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था। मीडिया कर्मियों के सामने दो ईंटों को हाथ में लेकर आपस में धीरे से मारा तो ईंट के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह देख महापौर गुस्से से लाल पीले हो गए। ठेकेदार ने स्वीकार किया कि निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है।
अवर अभियंता के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
महापौर नवीन जैन ने अपने सामने ही स्टोन डस्ट व पीली ईंट से निर्मित बाउंड्रीवाल को तुड़वा दिया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता आरके सिंह को ईंट के नमूने लेने और मसाले के जांच करने को कहा। साथ ही ठेकेदार की फर्म के खिलाफ नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कतई सहन नहीं है। जो भी ठकेदार दोषी मिलेगा, तो उसके साथ-साथ संबंधित अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Updated on:
06 Jul 2019 02:15 pm
Published on:
06 Jul 2019 02:05 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
