30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर के साथ धर्मगुरुओं ने दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर प्रमुख एवं धर्म गुरुओं ने श्री बांके बिहारी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 15, 2018

Mayor and religious leaders

Mayor and religious leaders

आगरा। श्री नाथ निशुल्क जल सेवा जो की विगत 52 वर्षो से गर्मियों में प्याऊ एवं जाड़ो में रेन बसेरे का आयोजन करती आ रही, आज साईं के तकिया चौराहे पर धरा को बचाने के लिए वसुंधरा संस्था के सहयोग पेड़ पौधों का भी वितरण किया गया। साथ में रबड़ी और आम का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर प्रमुख एवं धर्म गुरुओं ने श्री बांके बिहारी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।

ये बोले मेयर
नगर प्रमुख नवीन जैन ने कहा की जिस प्रकार शहर को स्वच्छता की भी आवश्यकता है उसी प्रकार स्वच्छ वातावरण के लिए हरियाली भी जरुरी है। आगरा में जो भी डिवाइडर थे, उसमें कूड़ा भरा हुआ था। अब नगर निगम द्वारा उन्हें खुदबा कर उसमें मिटटी भरवा कर पौधारोपण करवाया जा रहा है। आज धर्म गुरुओं द्वारा जो हरियाली के लिए जो पहल की जा रही है, उसके अवश्य दूरगामी नतीजे आएंगे। आगरा की जनता से इसमें अपना योगदान देने के लिए अपील की।

ये बोले धर्म गुरु
गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने कहा की शहर के लिए हरियाली की आवश्यकता है उन्होंने गुरुद्वारा गुरु का ताल का जिक्र करते हुए बताया की किस प्रकार बागवानी के लिए उन्हें विगत कई वर्षो से प्रथम पुरुस्कार मिला । आवश्यकता है जागरूकता की। मनकामेश्वर मन्दिर के महंत योगेश पुरी ने कहा मनुष्यों को हरियाली की तरफ ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आगरा क्लब मस्जिद के पीरजादा रमजान अली शाह ने कहा की जो प्लाट खाली पड़े हैं या डलावघरों के पास पौधा लगाने पर जोर देना चाहिए। फादर मून लाज़रस ने कहा की राम बाग़ का नाम बाबर ने आराम बाग़ रखा था, क्योंकि वहां बहुत हरियाली थी लेकिन रख रखाब के आभाव में उसकी अब क्या स्थिति है वो सबके सामने है। यह जो कार्यक्रम शुरू किया जा है एक अच्छा कार्यक्रम है।

ये रहे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने इस कार्यक्रम में अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का वायदा किया। शान्ति दूत बन्टी ग्रोवर ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्री नाथ जल सेवा के संस्थापक बांके लाल माहेश्वरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जीजी माथुर, प्रमुख समाजसेवी प्रीती उपाध्याय , पार्षद शरद चौहान, मुकुल गर्ग, मुनेन्द्र जादौन, अलका सिंह, दलजीत सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह, पूजा बंसल, अनीता दुबे, अशोक राठी एवं निर्मला दीक्षित, सोनिया जैन , अजय जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।