
doctor
आगरा ( Agra ) जूनियर डॉक्टर के अपहरण के बाद उसके प्रेमी मेडिकल अफसर ने हत्या कर दी। हत्या ( Doctor murder ) के बाद शव को एक गांव में सुनसान रास्ते पर फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। वह डॉक्टर का सीनियर है और उरई में मेडिकल ऑफिसर है। आरोपी डॉक्टर का कहना है कि वे दोनों सात साल से रिलेशन में थे। शादी से इनकार करने पर उसने गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़े:
मृतका के भाई डॉक्टर मोहिंदर ने अपनी बहन डॉक्टर योगिता गौतम के अपहरण और गायब होने की सूचना मंगलवार को पुलिस को थी लेकिन, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस बीच बुधवार को योगिता की लाश मिली। के अनुसार विवेक तिवारी योगिता गौतम से शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन उसकी गतिविधियों से नाराज होकर डॉक्टर योगिता ने शादी से इंकार कर दिया था। इसी से क्षुब्ध होकर विवेक ने उसकी हत्या कर दी।
...हां मैने मारा योगिता को
पुलिस पूछताछ में डॉक्टर विवेक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को कबूला है। उसने बताया कि पिछले 7 वर्षों से योगिता और उसके बीच संबंध थे। मंगलवार को वह योगिता से मिलने आया था। इस वह उसकी कार में बैठी। रास्ते में दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में डॉक्टर ने योगिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
दिल्ली की रहने वाली थी योगिता गौतम
एमएस की छात्रा 26 वर्षीय योगिता गौतम दिल्ली की शिवपुरी पार्ट-2 कालोनी की रहने वाली थी। इनके पिता अंबेश गौतम दिल्ली में ही रहते हैं। योगिता आगरा सिटी में स्थित लेडी लॉयल अस्पताल के सामने किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार को योगिता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहा तो परिजन घबरा गए। परिजनों ने तलाश शुरू की। बुधवार को जब परिजनों का पता चला कि एक लड़की का शव मिला है तो वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां भाई मोहिंदर ने जूनियर डॉक्टर योगिता के शव की शिनाख्त की।
Updated on:
20 Aug 2020 07:46 pm
Published on:
20 Aug 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
