
Deepak Chahar Wife: भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की पत्नियां खूबसूरती के मामले में कई दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों तक को टक्कर देती हुईं नजर आती हैं। इसीमें से एक नाम दीपक चाहर की पत्नी जया का है।

दीपक चाहर दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज को 2021 के आईपीएल सीजन के दौरान स्टेडियम में प्रपोज करने के बाद सुर्खियों में आ गए थे।

दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने कभी मॉडलिंग की दुनिया में हाथ नहीं आजमाया। वह दिल्ली की एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हुई हैं।

दोनों की पहली मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी। कुछ महीनों में लगातार मुलाकात होने के बाद दीपक को जया से प्यार हो गया था।

दीपक ने जया को लंबे समय तक डेट करने के बाद पिछले साल 1 जून को आगरा में शादी की थी। शादी में भारतीय टीम के कई बड़े नाम शामिल हुए थे।

बता दें कि जया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को इंटरप्रन्योर बताया है।

deepak chahar ipl 2023: दीपक चाहर यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। वहीं, जया दिल्ली की रहने वालीं है। जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज जरूर एक मॉडल हैं।