24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: गजब की खुबसूरत है इस स्टार क्रिकेटर की पत्नी, फिल्मी है Love Story, स्टेडियम में किया था प्रपोज

Indias Cricketer Wife: भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की पत्नियां खूबसूरती के मामले में कई दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों तक को टक्कर देती हुईं नजर आती हैं। इसीमें से एक नाम दीपक चाहर की पत्नी जया का।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

May 17, 2023

jaya_bhardwaj_1.jpg

Deepak Chahar Wife: भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की पत्नियां खूबसूरती के मामले में कई दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों तक को टक्कर देती हुईं नजर आती हैं। इसीमें से एक नाम दीपक चाहर की पत्नी जया का है।

jaya_bhardwaj_2.jpg

दीपक चाहर दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज को 2021 के आईपीएल सीजन के दौरान स्टेडियम में प्रपोज करने के बाद सुर्खियों में आ गए थे।

jaya_bhardwaj_3.jpg

दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने कभी मॉडलिंग की दुनिया में हाथ नहीं आजमाया। वह दिल्ली की एक कॉर्पोरेट फर्म से जुड़ी हुई हैं।

jaya_bhardwaj_8.jpg

दोनों की पहली मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी। कुछ महीनों में लगातार मुलाकात होने के बाद दीपक को जया से प्यार हो गया था।

jaya_bhardwaj_7.jpg

दीपक ने जया को लंबे समय तक डेट करने के बाद पिछले साल 1 जून को आगरा में शादी की थी। शादी में भारतीय टीम के कई बड़े नाम शामिल हुए थे।

jaya_bhardwaj_5.jpg

बता दें कि जया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को इंटरप्रन्योर बताया है।

jaya_bhardwaj_6.jpg

deepak chahar ipl 2023: दीपक चाहर यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। वहीं, जया दिल्ली की रहने वालीं है। जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज जरूर एक मॉडल हैं।