29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: योगी सरकार में खनन माफिया का आतंक, यूपी पुलिस के जवान को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में खनन माफिया पुलिस पर हावी होते जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 06, 2019

आगरा। उत्तर प्रदेश में खनन माफिया पुलिस पर हावी होते जा रहे हैं। बुधवार को दो बड़ी घटनायें हुईं। खेरागढ़ में यूपी पुलिस के जवान को गोली मार दी गई, जबकि पिनाहट में पिनाहट में वनकर्मियों को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलने की कोशिश की गई। इन दोनों ही हमलों में पुलिस का जवान और वनकर्मी घायल हो गए हैं। हैरत की बात तो ये है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी खनन माफिया पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस गिरफ्त में एक गुर्गा आया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - BIG BREAKING: शिवपाल यादव ने सपा में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं से जो कहा, उससे सियासी दलों में मच गई हलचल


यहां की है बड़ी घटना
थाना खेरागढ़ के गांव बुरहेरा में खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के उस समय होश उड़ गये, जब खनन माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में संजीव नाम के सिपाही के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, वहीं वहां से गुजर रहा ग्रामीण कुलआ भी गोली लगने से घायल हुआ है। खनन माफिया को दबोचने के लिये पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद खनन माफियाओं के पसीने छूट गये और वहां से भागने का प्रयास किया। खनन माफिया वहां से भागने में सफल रहा, वहीं उसके गुर्गे ने ग्रामीण की बाइक छीनकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर एसपी पश्चिम रवि कुमार, सीओ खेरागढ़ वीएस वीर कुमार पूरे सर्किल से फोर्स लेकर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें - इन पांच राशियों के लिये बन रहा बड़ा शुभ योग, गुरु की होगी कृपा, जानिये अपना राशिफल

दबोचा आरोपी
पुलिस टीम ने खनन माफिया के गुर्गे पंकज कुमार पुत्र कुबेर सिंह निवासी धौली राजस्थान को दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए माफिया के बारे में पता चला है कि वह धौलपुर में उपचार करा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं दूसरी घटना में में थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव अनुरुद्ध पुरा तासौड़ में वन दरोगा हाकिम सिंह, दिलीप कुमार दुबे व अन्य वनकर्मियों ने दबिश दी तो उन्हें कुचलने की कोशिश की गई। इस दौरान वन कर्मी जितेंद्र कुमार घायल भी हो गए।

ये भी पढ़ें - World Environment Day: आज के समय में ये हैं पॉल्यूशन के प्रमुख कारण, इन छोटे-छोटे कदमों से बचा सकते हैं धरती