
आगरा। दिवाली की पूर्व संध्या यानि 26 अक्टूबर की रात्रि पटाखा मार्केट में भीषण आग लग गई। इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने के दो दिन बाद आज राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश पटाखा विक्रेताओं का हाल जानने पहुंचे। राज्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की जाती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
सुल्तानपुरा की घटना
आग लगने की घटना थाना सदर के अंतर्गत सुल्तानपुरा में एनसी वैदिक इंटर कॉलेज के सामने मैदान पर लगे पटाखा बाजार में हुई। शाम के समय अचानक ही आग लग गई। पटाखा जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि देखने वाले दहल गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
ये बोले राज्यमंत्री
पटाखा दुकानदारों का दर्द बांटने पहुंचे राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने प्रशासन ने इन दुकानदारों को लाइसेंस दिया था। इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए थी, कि यहां ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना के दौरान निपटा जा सके। आग से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी आगरा से बात की जाएगी। जिन दुकानदारों को नुकसान हुआ है, पूरा प्रयास किया जाएगा कि उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।
Published on:
28 Oct 2019 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
