यह भी पढ़ें-
पुलिस पर हमला, महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी घायल, दबिश देने गई थी टीम दरअसल, अमानवीयता की यह घटना आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रुनकता की है। यहां रहने वाली एक महिला के तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि उसका पति शनिवार को काम पर गया था और घर के अन्य लोग बाजार में कुछ सामान खरीदने गए थे। इसी का फायदा उठाकर महिला का प्रेमी उससे मिलने घर आ पहुंचा। इसी बीच बाजार गए परिजन भी पहुंच गए। महिला के परिजनों को देख युवक घबरा गया और छत के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोग उसके गले में कपड़ा डाल पीटत हुए मोहल्ले के बीच ले आए।
लोगों ने युवक को एक खंभे बांध दिया और उसके कपड़े उतारकर जमकर डंडों से पीटा। इसके बाद ग्रामीण महिला को भी खंभे के पास ले आए। इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को छुड़ाया। इसके बाद पुलिस दोनों को सिकंदरा थाने ले गई। जहां पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने सास-ससुर और जेठ समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह नेे बताया कि महिला की तहरीर पर बलवा, मारपीट, गाली-गलौच समेत अन्य धाराओं में महिला के सास-ससुर, जेठ, ननद और भतीजे समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
बाजार में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुआ बातचीत का दौर पीड़ित महिला नेे बताया कि युवक से उसकी मुलाकात तीन माह पहले साप्ताहिक बाजार में हुई थी। उस दौरान वह साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गई थी। जहां उसे कस्बे का ही रहने वाला ऑटो चालक युवक मिला था। उस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए। उसके बाद से वह युवक से फोन पर बात करती रही। महिला ने बताया था कि उसका पति भी उस पर शक करता है और इसी बात को लेकर घर में विवाद भी होता है।