
Lesbian Relationships: यूपी में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक सास को अपनी बहू पसंद आ गई। वह जबरदस्ती बहू से समलैंगिक संबंध बनाने लगी। साथ ही अर्धनग्न हालत में सबके सामने रहने को मजबूर किया। विरोध पर लेस्बियन सास बहू को ब्लेड मार दिया। इस तरह के गंभीर आरोप लगाकर महिला ने सास, ननद, पति और अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला की शादी दिसंबर, 2022 को गाजीपुर में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट कर सारे गहने और मोबाइल छीन लिया। बहू का कहना है कि सास उसके साथ समलैंगिक संबंध(Lesbian Relationships) बनाती है। विरोध पर मारपीट करती है। सास और ननद ने कपड़े छीन लिए। इसकी वजह से कई महीनों तक पेटीकोट और ब्लाउज में रहना पड़ा।
महिला ने बताया कि 7 नवंबर, 2023 को बेबी हुआ। पति ने बच्चा अपना न होने की बात कहकर मांग से सिंदूर पोंछ दिया। 7 दिसंबर को पिता लेने आए तो उनके सामने मारपीट की। इसके बाद वह मायके आ गई। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति, सास, ननद, चाचा, दो ममेरे भाइयों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जांच की जा रही है।
Published on:
25 Jun 2024 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
