
mothers day
यूं तो हर दिन मां का होता है। जो कुछ भी हमारी मां ने हमारे लिए किया है, उसका ऋण चुकाना नामुमकिन है। मां हमारे लिए कितनी अनमोल हैं, ये अहसास दिलाने के लिए उनके सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother’s Day मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा।
ऐसे हुई थी शुरुआत
अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्रभावित थीं। उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। धीरे धीरे ये परंपरा अन्य जगहों पर भी फैल गई। आज इसे भारत, अमेरिका समेत तमाम देशों में इसे मनाया जाता है। जब कि यूके में इसे 6 मार्च को मनाया जाता है।
ऐसे बनाएं खास
अगर आप भी मदर्स डे पर कुछ करना चाहते हैं तो ऐसा कुछ करें कि खुशी के कारण मां की आंखों से आंसू छलक पड़ें। जानिए कुछ ऐसे आइडियाज जो आपकी मां को हर हाल में भावुक कर देंगे।
1. एक मां के लिए उसका परिवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसलिए उन्हें परिवार से जुड़ा एक ऐसा गिफ्ट दें जो उनके दिल को छू जाए। इसके लिए आप घर के कमरे या ड्रॉइंग रूम में आप फैमिली ट्री भी बना सकते हैं। इसमें दादा दादी की और नाना नानी दोनों के परिवारों से शुरू करें और दादा दादी और नाना नानी की अब तक की पूरी जेनरेशन को लेकर फैमिली ट्री बनाना है। जैसे दादा के दो बच्चे, फिर उन बच्चों के बच्चे और अगर उनके भी बच्चे हों तो उनके भी फोटो लगाएं। इसी तरह नाना नानी से शुरुआत करें। याद रखें एक मां नए परिवार को अपनाती है लेकिन अपने मायके को कभी नहीं भूलती। इसलिए यदि आप फैमिली ट्री में उनके मायके के लोगों को भी शामिल करेंगे तो मां को बेहद खुशी होगी। साथ ही इससे परिवार में एकता और सम्मान बढ़ेगा।
2. अगर फैमिली ट्री बनाना मुश्किल हो रहा है तो कोलाज बना सकते हैं। कोलाज में बीच में मां का बड़ा सा फोटो लगाएं। इर्द गिर्द परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाले फोटो लें। कोशिश करें कि कोलाज में पूरा परिवार शामिल हो। पूरे परिवार की साथ वाली अगर कोई फोटो हो तो जरूर लगाएं। कोलाज में आप मां के बहुत पुराने फोटो भी ले सकते हैं, जिन्हें देखकर मां के चेहरे पर खुद ही मुस्कान आ जाएगी।
3. मां पूरे दिन परिवार के लिए काम करती है, लिहाजा इस दिन उन्हें पूरी तरह आराम दें। मदर्स डे के मौके पर उन्हें कहीं घुमाने ले जाएं। फिल्म दिखा सकते हैं और मां को कपड़े, ज्वैलरी और बेहतर मैसेज वाला कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा घर के काम परिवार के अन्य सदस्य मिलकर करें और उन्हें अहसास दिलाएं कि मदर्स डे आपके लिए कितना खास है।
Published on:
04 May 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
