9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परहित सरिस धर्म नहीं भाई.. पढ़िए ये कहानी

परोपकार और संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बड़ा कोई धर्म नहीं।

2 min read
Google source verification
dharm

dharm

वाराणसी में गंगा के किनारे एक गुरुजी रहते थे। उनके अनेक शिष्य थे। इस तरह आखिर वह दिन आया जब शिक्षा पूरी होने के बाद गुरुदेव उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विदा करने वाले थे।
सुबह गंगा में स्नान करने के बाद गुरुदेव और सभी शिष्य पूजा करने बैठ गए। सभी ध्यान कर रहे थे, तभी एक बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी। वह मदद के लिए पुकार रहा था।

यह भी पढ़ें

वृन्दावन में आकर मन हो जाता है निर्मल, पढ़िए एक सच्ची कहानी

तभी एक शिष्य अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी की ओर दौड़ पड़ा। वह किसी भी तरह से उस बच्चे को बचाकर किनारे तक लाया। तब तक सभी शिष्य ध्यान में मग्न थे। लेकिन गुरुजी ने यह सब कुछ घटनाक्रम अपनी आंखों से देखा।

यह भी पढ़ें

आइए, इस वीडियो में नंदी के 'खेल' को समझें और धर्म के नाम पर लूट से बचें

तब गुरुजी ने कहा,' एक रोते हुए बच्चे की पुकार सुन तुम्हारा एक मित्र बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा।' शिष्यों ने कहा, 'उसने पूजा छोड़कर अधर्म किया है।' इस पर गुरुदेव ने कहा, 'अधर्म उसने नहीं, तुम लोगों ने किया है।
तुमने डूबते हुए बच्चे की पुकार अनसुनी कर दी। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म का एक ही उद्देश्य होता है प्राणियों की रक्षा करना। तुम आश्रम में धर्मशास्त्रों, व्याकरणों, धर्म-कर्म आदि में पारंगत तो हुए, लेकिन धर्म का सार नहीं समझ सके।
परोपकार और संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बड़ा कोई धर्म नहीं।

यह भी पढ़ें

इंसान को पहचानने के लिए क्या आंखों की जरूरत होती है? पढ़िए ये कहानी

सीख

इस कथा से हमें सीख मिलती है कि जरूरतमंद की मदद हर हाल में करनी चाहिए। पूजा-पाठ से जरूरी है कि संकटग्रस्त प्राणी की मदद करना। कहा भी गयी है परहित सरिस धर्म नहीं भाई। दूसरों का हित करना ही सबसे बड़ा धर्म है।

यह भी पढ़ें

कल तक सड़कों पर जो मांगते थे भीख, आज बोलते हैं अंग्रेजी...

प्रस्तुति- हरिहर पुरी

मठ प्रशासक, श्रीमनकामेश्वरनाथ मंदिर, आगरा