16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की ससुराल में युवक का शव मिला, हत्या का आरोप लगाया

चांदी ढलाई कारीगर की हत्या से सनसनी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jul 08, 2018

murder

बहन की ससुराल गए युवक का शव मिला, हत्या का आरोप लगाया

आगरा। थाना एत्माउद्दौला निवासी युवक का शव रविवार सुबह उसकी बहन के घर पड़ा होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चांदी ढलाई का काम करने वाले युवक की हत्या कर शव को उसकी बहन के घर में फेंकने की संभावनाएं व्यक्त की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हत्या के खुलासे के लिए जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: बाइक एजेंसी संचालक को गोली मारकर फिल्मी स्टाइल में फरार हुए बदमाश

बहन की ससुराल में मिला शव
बताया गया है कि एत्माउद्दौला सीता नग र निवासी मुकेश पुत्र रमेशचन्द्र चांदी ढलाई कारीगर है। मुकेश की बहन कचहरी घाट पर रहती है। शनिवार को मुकेश अपनी बहन सीमा की ससुराल में कचहरी घाट गया था। सुबह उसका शव बहन के घर में सीढ़ियों पर पड़ा मिलने से कोहराम मच गया।परिजनों का कहना है कि मुकेश शनिवार को बहन सीमा के घर गया था, वहां से रात को चचेरे भाई विष्णु के साथ बुंदू कटरा चला गया। सुबह बहन सीमा की ससुराल में लोग जगे तो उसका भाई मुकेश का शव पड़ा हुआ था। परिजनों का आरोप है कि चचेरे भाई विष्णु और उसकी पत्नी ने मिलकर मुकेश की गला दबाकर हत्या की और शव फेंक कर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मुकेश की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई हैं। परिजनों ने हत्या का शक चचेरे भाई पर लगाया है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: पीडब्ल्यूडी आॅफिस के पीछे मिला अज्ञात महिला का शव

ये खबर भी पढ़ सकते हैं: पत्रिका असर
जागा शिक्षा विभाग, बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर होगी कार्रवाई