
बींदाखेड़ी गांव में पारदियों व ग्रामीणों में फायरिंग
गुना. जिले के झागर क्षेत्र के ग्राम बींदाखेड़ी व धनोरिया के खेतों में शनिवार को पारदी व ग्रामीण आमने सामने आ गए। दोनों ओर फायरिंग हुई। पारदियों द्वारा नील गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण उन्हें पकडऩे का प्रयास कर रहे थे। सूचना पर तुंरत ही बमोरी पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीण अपने खेतों में बुवाई का काम कर रहे थे। तभी वहां पारदी समुदाय के चार लोग बाइक से आए। उन्होंने एक नील गाय को बंदूक से गोली मार दी। जिसे देखकर खेत में काम कर रहा किसान मनोज किरार उनकी तरफ बढ़ा तो उन्होंने बंदूक निकालकर उसके सीने पर तान दी और कहा कि आगे बढ़ा तो गोली मार देंगे। यह देख आसपास काम कर रहे ग्रामीण भी एकत्रित होने लगे। बींदाखेड़ी की ओर से ग्रामीणों ने फायरिंग कर दी। अपने आप को घिरता देख पारदी भी फायरिंग करते हुए भाग निकले।
इधर, दो घरों से नकदी सहित जेवरात ले गए चोर
वहीं एक अन्य वारदात गुना के ही केंट थाना क्षेत्र के ग्राम धमनार में हुई। जहां चोरों ने दो घरों पर धावा बोला और नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर ले उड़े। यहां भी चोरों ने घरवालों को कमरों में बंद किया और फिर आराम से वारदात करके निकल गए। दोनों ही मामलों में शनिवार शाम तक भी थाने में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था। जिले में चोर-लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। अपराधियों को न तो पुलिस का कोई डर है और न ही कानून का। धमनार निवासी देवेंद्र गोस्वामी परिजनों के साथ घर पर सोए हुए थे। जिस कमरे में वे सोए थे, उसकी कुंडी चोरों ने बाहर से बंद कर दी और फिर दूसरे कमरों में रखे सामान की चोरी की।
चोर यहां से 4 हजार रुपए नगदी, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी पायल, 4 चांदी के चूड़े, 4 जोड़ी कपड़े, 2 कट्टा गेहूं आदि चोर ले गए। वहीं गिरिराज सेन के घर में भी चोरों ने ऐसे ही धावा बोला और 2 नगद, सोने चांदी के सामान सहित अन्य जरूरी सामान चोर ले गए। दोनों ही वारदातों की जानकारी शाम तक पुलिस को नहीं थी। केंट थाना प्रभारी उमेश मिश्रा ने बताया कि अभी फरियादी उनके पास नहीं आए हैं।
Published on:
08 Jul 2018 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
