
आगरा। थाना एत्मादपुर की छलेसर पुलिस चौकी में यूपी पुलिस के सामने ही युवक ने खुद को आग लगा ली। आग में जब युवक घिर गया, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आग बुझाने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ी तो उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। जफर को ट्रक चालक से लूट के आरोप में पकड़ा गया था।
ये है मामला
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित शाही मस्जिद कटरा पठान निवासी 22 वर्षीय जफर पुत्र सादिक को ट्रक लूट के आरोप में पकड़ा गया था। आरोप था, कि उसने ट्रक चालक सैमरापुरवा, औरैया निवासी बाबू सिंह और परिचालक एटा निवासी वी सहाय का मोबाइल और पर्स लूटने का प्रयास किया। उसे ट्रक चालक ने पकड़ा और छलेसर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें - शर्मनाकः बुखार में तप रही मां को छोड़कर गायब हो गए बेटे
लगाई आग
पुलिस के खिलाफ ट्रक चालक द्वारा तहरीर लिखी जा रही थी, उसी दौरान जफर ने शौच के लिए कहा। पुलिसकर्मियों ने उसे परिसर में बने शौचालय में भेज दिया। बताया गया है कि वह चौकी में रखी डीजल की कट्टी उठा ले गया। अचानक उसकी चीख सुनाई दी। पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने किसी तरह शौचालय का दरवाजा खोला। जफर आग की लपटों से घिरा हुआ था। पुलिसकर्मी आग बुझाने के बाद उसे कालिंदी विहार स्थित अस्पताल में ले गए। पुलिस ने मामला शाम तक दबाए रखा। रात आठ बजे घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें - PoK पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, देखें वीडियो
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 30 प्रतिशत तक झुलस गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग डीजल से लगी या किसी और से और माचिस कहां से आई? घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Published on:
30 Oct 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
