
Nand husband
आगरा। नंद का पति घर आया, तो सभी उसकी खातिरदारी में लग गए। वह भी जीजा की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती थी, लेकिन जीजा द्वारा ऐसा कदम उठाया गया, कि उसका सिर शर्म से झुका हुआ है। कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया और उसके बाद दुष्कर्म किया। रात में ही वह फरार हो गया।
यहां का है मामला
मामला थाना पिढ़ौरा के बरपुरा गांव का है। यहां एक चालीस वर्षीय महिला के घर उसकी नंद का पति आ गया और महिला को बहाल फुसला कर उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला होने के कारण महिला पीते ही बेहोश हो गयी और जब सुबह महिला को होश आया, तो उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। वहीं महिला ने थाने मे तहरीर दी कि हरिभान निवासी बिलई पुरा थाना निबोहरा फतेहाबाद ने उसे जो कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। बेहोशी का फायदा उठाकर उसने दुष्कर्म किया व चुपचाप रात मे ही वो भाग गया।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 328,376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पिढ़ौरा पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उसके घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश भी दी गई, लेकिन वह घर से फरार मिला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं महिला को पुलिस द्वारा मेडिकल के लिये भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - ताज व्यू गार्डन से कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, जानिए क्या होगा खास
Published on:
08 May 2018 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
