31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस की परेड में कलाकारी दिखाएंगे ताजनगरी के ये कैडेट्स, पीआरडी कैंपस में दिखाए जौहर

UP News: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में ताजनगरी आगरा के दो एनसीसी कैडेट्स अपना जौहर दिखाएंगे। इसको लेकर आगरा में खुशी का माहौल है। पीआरडी कैंपस में दोनों छात्रों का चयन किया गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Jan 25, 2024

agra_ncc_cadets.jpg

,,

Republic Day Parade: यूपी की ताजनगरी आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान की एनसीसी इकाई के दो कैडेट्स इस बार राजधानी नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। ये दो कैडेट अंडर-अफरार वरदान वशिष्ठ, डिप्लोगा इन ऑटोगोबाइल, तृतीय वर्ष और कैडेट अभिषेक सिंह, डिप्लोमा इन व्यावसायिक सूचना प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स की चयन प्रक्रिया बटालियन स्तर से शुरू हो कर पीआरडी कैम्प पर पूर्ण होती है। कैडेट्स को अंतर समूह प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 11 समूहों से आये कैडेट्स से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर पीआरडी कैंपस में अपना स्थान सुनिश्चित करना होता है। सीयूओ वरदान वशिष्ठ और कैडेट अभिषेक ने गणतंत्र दिवस शिविर में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स की चयन प्रक्रिया बटालियन स्तर से शुरू हो कर पीआरडी कैम्प पर पूर्ण होती है। इस दौरान कैडेट्स को अंतर समूह प्रतियोगिता (आईजीसी) के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशालय के अंतर्गत आने वाले 11 समूहों से आये कैडेट्स से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाकर पीआरडी कैंपस में अपना स्थान सुनिश्चित करना होता है।


इस साल संस्थान के पांच कैडेट्स अंतर समूह प्रतियोगिता शिविर 2023 में भाग लिया और चार का चयन पीआरडी कैंपस के लिए हुआ। चयनित कैडेट्स में सीयूओ वरदान, सीयूओ अभिनव, सीयूओ कृति नौटियाल और कैडेट अभिषेक शामिल थे। इन शिविरों के दौरान उत्तर प्रदेश निदेशालय के सर्वश्रेष्ठ कैडेट का चयन भी किया जाता है। जिसमें 11 समूह से चयनित श्रेष्ठ कैडेट्स में से एक-एक छात्र और छात्रा (कनिष्ट वर्ग और वरिष्ठ वर्ग) का निदेशालय के सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया जाता है।

इस साल निदेशालय स्तर की इस प्रतियोगिता में दयालबाग शिक्षण संस्थान से कैडेट अंडर अफसर वरदान वशिष्ठ और कैडेट अंडर अफसर कृति नौटियाल ने आगरा समूह का प्रतिनिधित्व किया और कैडेट अंडर अफसर वरदान वशिष्ठ को सर्वश्रेष्ठ कैडेट (वरिष्ठ वर्ग छात्र) उत्तर प्रदेश निदेशालय घोषित किया गया। कैडेट अंडर अफसर कृति नौटियाल दूसरे स्थान (वरिष्ठ वर्ग छात्रा) पर रहीं।

-आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट