
New South Bypass
आगरा। इनर रिंग रोड के बाद 450 करोड़ की लागत से बने न्यू दक्षिणी बाईपास में भी भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 10 दिसम्बर 2016 को 450 करोड़ की लागत से 32.8 किमी लम्बे बने न्यू दक्षिणी बाईपास का लोकार्पण किया था। यह बाईपास मथुरा आगरा दिल्ली हाईवे से ग्वालियर हाईवे को जोड़ता है और ताजनगरी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए संजीवनी माना जाता है।
बारिश ने खोल दी पोल
बारिश ने न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुए कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। आलम ये है कि न्यू दक्षिणी बाईपास छलनी हो गया है। कई जगह चार से पांच फीट गहरे गढ्डे हो गए हैं, जिन्हें छुपाया जाना मुश्किल है। पत्रिका टीम ने इस बाईपास का निरीक्षण किया, तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। बाईपास के किनारे की सड़क इस तरह धसी मिली, जैसे यहां पर बेहद ही लापरवाही से निर्माण कार्य किया गया हो।
यहां हुआ बुरा हाल
दिल्ली आगरा हाईवे से ग्वालियर जयपुर हाईवे को जोड़ने वाला न्यू दक्षिणी बाईपास 2016 में बनकर पूरा हुआ था। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 10 दिसम्बर 2016 ने इसका लोकार्पण किया था। 450 करोड़ की लागत से इस बाईपास को बनाया गया था। इस बाईपास को बनवाने के पीछे का बड़ा उद्देश्य यह था, कि शहर की जनता को जाम से मुक्ति मिल सके। इस बाईपास के बनने के बाद से दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को शहर में नहीं आना पड़ता है। ये वाहन इस बाईपास से डायवर्ट होकर सीधे जयुपर, ग्वालियर की ओर गुजर जाते हैं।
छलनी हुआ बाईपास, ये बोले अधिकारी
न्यू दक्षिणी बाईपास पर कई जगह गहरे गढ्डे हो गए हैं। दूर से देखा जाए, तो ये बाईपास पूरी तरह छलनी हो गया है। रात के समय यहां हादसों का डर भी बना हुआ है। वहीं इस मामले में आगरा इटावा खंड एनएचआई के परियोजना निदेशक वाईडी विदवा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि न्यू दक्षिणी बाईपास को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवा दिया है। तेज बारिश की वजह से हालात बिगड़े। टीमें कार्य कर रही हैं, इसे जल्द ही सही करा दिया जाएगा।
Published on:
23 Jul 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
