
आगरा। निकाय चुनाव खत्म होते ही उत्तर प्रदेश में बीजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। बिजली का नया टैरिफ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होगा। हालांकि बढ़ हुई दरें एक हफ्ते बाद लागू होंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल में ब्याज माफी और मुफ्त कनेक्शन देने के बाद बिजली की दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब यूपी में शहरी इलाकों में 300 से 1000 यूनिट के लिए आठ रुपए प्रति यूनिट की दर से बिल देना पड़ेगा। ग्रामीण अनमीटर्ड व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 600 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह देना हेागा। शहरी व्यावसायिक फिक्स चार्ज 200 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया है।
अनमीटर्ड पर बड़ेगा भार
ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं पर भार बड़ने जा रहा है। अब ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 रुपए देने होंगे। अब तक अनमीटर्ड के लिए उपभोक्ताओं को 180 रुपए देना होता था। शहरी उपभोक्ताओं को 500 यूनिट से ऊपर के लिए 6.30 रुपये निर्धारित किया गया है।
ग्रामीण इलाके में बिजली की दरें दो गुनी बढ़ीं
ग्रामीण इलाके में बिजली दो गुने के करीब पहुंच गई है। मार्च से 400 रुपए प्रति किलोवाट की दर निर्धारित कर दी गई है। ग्रामीणों को 150 से 300 यूनिट बिजली 4.50 रुपए प्रतियूनिट की दर में मिलेगी। ग्रामीण उपभोक्ताओं को 50 रुपए का फिक्स चार्ज निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहली 100 यूनिट बिजली तीन रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी। वहीं 100 से 150 यूनिट बिजली 3.50 रुपए में मिलेगी।
क्या कहना है एमडी का
दक्षणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का कहना है कि हम 100 प्रतिशत मीटर्ड उपभोक्ता करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। बढ़ी हुई बिजली की दरों पर उनका कहना है कि अभी नया टैरिफ लखनऊ से प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि बेहद कम बिजली की दरें बढ़ाईं गई हैं। मीटर्ड कंज्यूमर की 50 यूनिट की खपत होती है तो 200 रुपए के आसपास उन्हें बिल देना होगा। पहले 180 रुपए देने होते थे। इस लिहाज से केवल 20 रुपए महीने का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
Published on:
30 Nov 2017 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
