1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम, जानिए पूरा कार्यक्रम

यहां होने जा रहा तीन दिवसीय समागम

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 16, 2017

Nrankari Sant samagam

Nrankari Sant samagam

आगरा। दिल्ली में 18, 19 व 20 नवंबर को 7० वे अंतर्राष्ट्रीय निरंकारी संत समागम का आयोजन सद्गुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की अध्यक्षता में किया जाना है, जिसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालु भक्तजन एकत्रित होंगे। कार्यक्रम में आने वालों की वेश, भूषा व भाषा अलग होगी, परन्तु एक ही उद्देश्य होगा मानवता की सेवा। मानवता के इस महाकुम्भ में सेवा कार्य हेतु देश के विभिन्न शहरों से निरंकारी श्रद्धालु दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आगरा से भी गत 2 माह से लगातार निरंकारी भक्त सद्गुरु माता सविंदर हरदेव जी के आशीर्वाद लेने व सेवा कार्य हेतु दिल्ली जा रहे हैं। आगरा निरंकारी सत्संग भवन पर भी लगातार दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

जन जन होगा आनंदित
निरंकारी संत समागम में जहां प्रेम की अविरल धारा सद्गुरु के श्री चरणों से निकलकर जन जन को आनंदित करेगी। यह असीम आनंद कभी समाप्त नहीं होता, क्योंकि जो गिनती में है वह तो एक दिन खत्म होता है, लेकिन जो अनंत है वह कभी खत्म नहीं होता। इस आनंद का विस्तार सूक्ष्म से अनंत तक है। संत समागम में आकर मन नीचा हो जाता है, चाल सुंदर हो जाती है, हृदय सच्चाई और अच्छाई से भर जाता है। बाबा हरदेव सिंह जी ने प्रेम अपनाकर जीवन पर्यंत एक एक को जोड़ने की शिक्षा दी है और सद्गुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज भी उसी कल्याणकारी शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में भक्तजन यही प्रार्थना करते हैं कि हम इनका अंग बनकर धरती का रूप स्वर्ग जैसा सुन्दर बनाते चले जाएं। आगरा की जोनल इंचार्ज माता कांता जी ने बताया कि समागम में श्रद्धालुओं के रहने, खाने, पानी, डिस्पेंसरी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है।

ये है कार्यक्रम
मीडिया प्रभारी सचिन ओबेरॉय ने बताया कि समागम का कार्यक्रम इस प्रकार है.

18 नवंबर 2017 शनिवार सत्संग सायं 3.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे सतगुरु माता जी के प्रवचन। 19 नवंबर 2017 रविवार सेवादल रैल प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे, सत्संग सायं 3.00 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक। 20 नवंबर 2017 सोमवार सत्संग सायं 3.30 बजे से रात्रि 9.45 बजे। कवि सम्मेलन सायं 5.00 बजे से 7.00 बजे तक। सतगुरु माता जी के प्रवचन रात्रि 9.45 बजे। स्थान होगा समागम मैदान, निरंकारी चौक के निकट, निरंकारी सरोवर के सामने, बुराड़ी रोड दिल्ली 9।