7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंटवारे के विवाद में छोटे भाई पर डाला खोलता हुआ तेल, हालत गंभीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Feb 02, 2020

agra.jpg

,,

आगरा। जनपद के थाना पिनाहट कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों मे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर कढ़ाई में खोलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- जामिया फायरिंग के आरोपी को इनाम देने की घोषणा, नाथूराम गोडसे की उपाधि भी देगा ये संगठन

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टीचर कॉलोनी निवासी धर्मवीर व राजाबाबू दोनो सगे भाइयों मे घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बंटवारे को लेकर परिवार के लोग एकत्रित थे। तभी दोनों भाइयों में बंटवारे को लेकर विवाद के बाद झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर बड़े भाई धर्मवीर ने चूल्हे पर सब्जी बनाने के लिये कड़ाई का खोलता हुआ तेल छोटे भाई राजा बाबू के ऊपर फेंक दिया। जिससे राजा बाबू की गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत बिगड़ गयी।

यह भी पढ़ें- बजट से टूटी कांच उद्योग की आस, नहीं बढ़ी चूड़ियों की खनक

वहीं झगड़े की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर घायल राजाबाबू को सीएससी पिनाहट मे भर्ती कराया। युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है।