28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा के इस संगीतकार को मिले 30 दिन में तीन सम्मान

आर्ट एंड कल्चर चैरिटेबिल ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित विशाल संगीतसमारोह में तलेगांवकर को संगीत भूषण अवार्ड मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Apr 17, 2016

Pandit keshav taleganvkar

Pandit keshav taleganvkar

आगरा।
सुर, ताल के धनी प्रतिष्ठित संगीतकार पंडित केशव तलेगांवकर को 30 दिनों में तीन उपाधियों से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उन्हें दिल्ली, बनारस और चंडीगढ़ में आयोजित संगीत समारोह में मिले।


संगीत भूषण की मिली उपाधि

आर्ट एंड कल्चर चैरिटेबिल ट्रस्ट दिल्ली द्वारा आयोजित विशाल संगीतसमारोह में तलेगांवकर को संगीत भूषण अवार्ड मिला। यह अवार्ड उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना पदमश्री गुरु शोबना नारायण द्वारा प्रदान किया गया।


बीएचयू से मिला शताब्दी सम्मान

इससे पूर्व 31 मार्च से चार अप्रैल तक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा संगीत विभाग के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में तलेगांवकर ने गायन, तबला, गिटार का प्रदर्शन तथा विभिन्न तकनीकी पक्ष की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन समारोह में बीएचयू के ललित कला संकाय के डीन प्रो वीरेन्द्र मिश्र, विभागाध्यक्ष डाॅ राजेश शाह तथा संयोजक डाॅ प्रवीन उद्धव को शताब्दी सम्मान उपाधि से सम्मानित किया गया।


नवाजा गया संगीत आलोक की उपाधि से

20 मार्च को अंतराष्ट्रीय संगीत संस्था, प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जयंती समारोह में पंडित केशव को संगीत आलोक की उपाधि से सम्मानित किया गया। रजिस्ट्रार डाॅ शोभा कौसर, एसके मूंगा, सजल कौसर व विशिष्ट अतिथि एमपी सिंह ने यह उपाधि तलेगांवकर को प्रदान की। बता दें कि पंडित केशव तलेगांवकर इस संस्था के प्रथम छात्र हैं।

ये भी पढ़ें

image