28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल बाद मासूम से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, सुनकर हिल गया आरोपी

— थाना पचोखरा क्षेत्र में दो साल पहले आठ साल की मासूम के साथ आरोपी ने किया था दुष्कर्म।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Feb 20, 2021

jail

jail

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मासूम बच्ची के साथ घिनौना काम करने वाले दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दो साल बाद उम्र कैद की सजा सुनाई। सजा सुनकर आरोपी का कलेजा कांप गया। साथ ही आरोपी पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया। यह रकम पीड़िता के परिजनों को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें—

पेट्रोल—डीजल और टोल टैक्स मूल्य वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे अधिवक्ता

यह था पूरा मामला
घटना 31 अक्टूबर सन 2018 की है। पचोखरा थाना क्षेत्र की मासूम गांव में ही दुकान के पास खेल रही थी। इसी दौरान गांव का युवक धर्मेंद्र उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बालिका को रास्ते में छोड़कर फरार हो गया था। इस घटना के बाद पीड़ित मासूम ने पूरी बात घर पहुंचकर माता—पिता को बताई थी। माता—पिता ने आरोपी धर्मेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें—

फर्जी कागजों के सहारे देश सेवा करने का सपना संजोने वाले 15 गिरफ्तार

चार्जशीट दाखिल की
पचोखरा थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय पोस्को कोर्ट में हुई। शासकीय अधिवक्ता अजमोद सिंह चौहान ने पैरवी करते हुए सभी तथ्य विद्वान न्यायाधीश मृदुल दुबे के सम्मुख रखे। दोनों पक्षों के गवाह और दलीलों के आधार पर न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगा दिया। जुर्माना अदा न करने पर एक साल अतिरिक्त सजा भुगतने की सजा सुनाई।