28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुल गया पासपोर्ट आॅफिस, नहीं जाना होगा गाजियाबाद

एससी आयोग अध्यक्ष ने किया कार्यालय का उदघाटन, अब आगरा में ही बन सकेगा पासपोर्ट

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 27, 2018

passport

आगरा। आखिरकार आगरावासियों को वो सुविधा मिल ही गई, जिसके लिए कई सालों से प्रयास किए जा रहे थे। आगरा में ही अब पासपोर्ट बन सकेंगे। मंगलवार को एससी आयोग के अध्यक्ष और भाजपा सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने डाकघर पासपोर्ट कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान आगरा में एक दर्जन लोग बुलाए गए, जो पासपोर्ट बनवाने के लिए आए थे। पासपोर्ट कार्यालय के आगरा में खुलने से अब गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये सुविधा प्रतापपुरा स्थित प्रधान डाकघर में शुरू हुई है। इससे पहले आगरा के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए आॅनलाइन आवेदन के बाद गाजियाबाद जाना पड़ता था। आगरा में कंप्यूटर, कैमरा और अन्य सामान के साथ दो पासपोर्ट बनाने वाले कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। आगरा के लोगों का पासपोर्ट अब 20 से 25 दिन में बन जाएगा। पासपोर्ट चार साल की उम्र के बाद बनवाया जा सकता है। जल्द ही आगरा में तत्काल पासपोर्ट की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

ये प्रक्रिया करनी होगी पूरी
पासपोर्ट के लिए आॅन लाइन आवेदन करना होता है, इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर कई कागजी खानापूर्ति पूरी करनी होती है, जिससे जल्द से जल्द पासपोर्ट बन सके। अब यह प्रक्रिया आगरा के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हो जाएगी। एक हफ्ते के अंदर नया पासपोर्ट हासिल किया जा सकेगा। पहले हफ्ते में जनरल कैटेगरी के अंदर पासपोर्ट बन सकेगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए जो कागजात चाहिए। इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और एक एफिडेविट शामिल है।

आवेदन के लिए करना होगा ये काम
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आॅनलाइन व्यवस्था है। इसके लिए वेबसाइट www.pasportin-dia.gov.in पर आवेदन करना होगा। वेबसाइट से ही आवेदक को कार्यालय में आने के लिए एक स्लिप मिलेगी और उसमें तारीख देकर आवेदक को बुलाया जाएगा। सके बाद उसी तारीख पर आवेदक को कार्यालय पहुंचना होगा। वहां उसका फोटो सेवा केंद्र में ही खींचा जाएगा। उसके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा।

Story Loader