
pinahat bridge
आगरा। पिनाहट में लम्बे इंतजार के बाद ग्रामीणों को एक आशा की किरण दिखाई दी है। पिनाहट चम्बल नदी पर बनने वाले पक्के पुल के निर्माण के लिये खुदाई शुरू हो गई है। पुल निर्माण के लिए आने-जाने वाले वाहनों व मैटेरियल के लिये 500 मीटर तक कच्चा मार्ग जेसीबी से बनाकर तैयार किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 28 साल पहले पिनाहट पुल का शिलान्यास किया था।
ग्वालियर की कंपनी को मिला है ठेका
उसैत घाट पर बनने वाले पक्के पुल के निर्माण का टेंडर ग्वालियर की भैया लाल शुक्ला एंड कम्पनी रीवा को मिला है। आपको विगत हो कि एक माह पूर्व एसडीओ अभिषेक चौहान व इंजीनियर के के सक्सेना पिनाहट चम्बल नदी पर बनने वाले पक्के पुल के निर्माण के लिये अपने कर्मचारियों के साथ आये थे। उसैत घाट पर बनने वाले पक्के निर्माण के लिये हर 50 मीटर की दूरी पर 14 पिलर की जगह चिन्हित कर लकड़ी के टुकड़े गाड़े थे। चिन्हित किये गये टुकड़ों से मंगलवार को चम्बल पार उसैत चौकी से जेसीबी से खुदाई शुरू की गयी। बीहड़ में बने टीलों को जेसीबी से तोड़कर करीब 500 मीटर तक 24 मीटर चौड़ा कच्चा मार्ग भी बनाया गया है। इस मार्ग को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है, जिससे पुल निर्माण के लिये आने वाले मैटेरियल को बनने वाले पिलर के नजदीक तक पहुँचाया जा सके।
84 करोड़ की लागत
एसडीओ अभिषेक चौहान व इंजीनियर केके सक्सेना ने बताया कि पिनाहट चम्बल नदी पर बनने वाले पक्के पुल निर्णाण का टेंडर रीवा की कम्पनी को मिला है। 84 करोड़ की लागत से चम्बल नदी पर 700 मीटर लम्बा, 12 मीटर चौड़ा व पानी के लेवल की गहराई से 30 मीटर ऊँचा पक्का पुल बनेगा। 700 मीटर लम्बे पक्के पुल के निर्माण में 40 मीटर गहरे 14 पिलर बनाये जायेंगे । रीवा कम्पनी के ठेकेदार , इंजीनियर अपनी टीम के साथ मंगलवार को पिनाहट उसैत घाट पहुँचे। पुल निर्माण के लिये होने वाली खुदाई का जायजा लिया।
पूर्व प्रधानमंत्री का राजीव गांधी का सपना
पिनाहट के चम्बल नदी पर बनने वाले उसैत घाट पर पक्के पुल निर्माण का शिलान्यास सन् 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी व मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोतीलाल वोरा की उपस्थिति में पिनाहट के गाँव जोधपुर में किया था। 28 साल बाद पुल बनने जा रहा है। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना पूरा होगा।
Published on:
23 Jan 2018 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
