रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने गुरुवार को अपने सीमेंट कारोबार वाली सहायक इकाई में संपूर्ण 100 फीसदी हिस्सेदारी करीब 4,800 करोड़ रुपए में बेचने के लिए बिड़ला कारपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश के मैहर और उत्तर प्रदेश के कुंदनगंज में 50.8 लाख क्षमता वाला संयंत्र है। इसके अलावा कंपनी की महाराष्ट्र के नागपुर के पास बुटीबोरी में पांच लाख टन क्षमता वाली एक ग्राइंडिंग इकाई भी है। यह सौदा प्रति टन 140 डॉलर पर हुआ है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ''इस सौदे के तहत बिड़ला कारपोरेशन रिलायंस सीमेंट में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की संपूर्ण हिस्सेदारी खरीदेगी। इस सौदे को हालांकि विभिन्न मंजूरियां मिलनी बाकी है। बिड़ला कारपोरेशन सीमेंट और जूट का कारोबार करती है।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने गत वर्ष नवंबर में अपने सीमेंट कारोबार को बेचने की घोषणा की थी।