
PM Modi inaugurates submarine optical fibre cable connecting Chennai Port Blair
आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगर मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इस कार्यक्रम का आयोजन पीएसी ग्राउंड में होगा। पीएसी ग्राउंड में फिलहाल हेंगर लगाने का काम चल रहा है। एसएसपी बबलू कुमार ने शुक्रवार आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम करीब आधे घंटे तक नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगरा पहुंचेंगे। पीएसी ग्राउंड से पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान टीडीआई माॅल के सामने ताजमहल के पूर्वी गेट पर मेट्रो स्टेशन का ड्रिल मशीन के जरिये शिलान्यास किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं।
एक नजर में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
- 8369 करोड़ रुपए की लागत।
- 272 करोड़ रुपए से ताजमहल का पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन बनाया जाएगा।
- आगरा मेंं 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक बनेगा।
- साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड ट्रैक और साढ़े 22 किमी एलीवेटेड बनेगा।
- 14 किलोमीटर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर होगा।
- पीएसी ग्राउंड में आगरा मेट्रो का पहला डिपो बनाया जाएगा।
- 16 किलोमीटर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर होगा।
- कालिंदी विहार में आगरा मेट्रो का दूसरा डिपो बनाया जाएगा।
- एत्मादपुर मदरा गांव में मेट्रो का कास्टिंग यार्ड बनाया जाएगा।
Published on:
04 Dec 2020 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
