
UP Investors summit 2018
आगरा। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के साथ ही आगरा , अलीगढ़ , मथुरा, फिरोजाबाद के अच्छे दिन आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ इन्वेस्टर्स समिट-2018 का शुभारम्भ करते हुए घोषणा की कि केन्द्रीय बजट 2018-19 में प्रस्तावित देश के दो डिफेन्स कॉरिडोर में से एक, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस घोषणा से तीनों ही जिलों के भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है।
ये बोले भाजपा नेता
भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र के सहमीडिया प्रभारी केके भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़ के साथ लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही है, इससे ढाई लाख रोजगार सृजित होने की सम्भावना है, जिससे बृज क्षेत्र के इन तीनों जिलों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
आगरा का पेठा और फिरोजाबाद की चूड़ी पर जोर
डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संस्थान के निदेशक डॉ. वेद त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये सबसे बड़ा तोहफा है। वास्वत में न्यू यूपी की बुनियाद रख चुकी है। उन्होंने बताया कि दम तोड़ता आगरा का पेठा उद्योग, फिरोजाबाद का कांच और आगरा के ताजमहल को लेकर प्रधानमंत्री ने जो उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 में चर्चा की है और जो शुरुआत प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं, उससे निश्चित ही आगरा, अलीगढ़ फिरोजाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को फायदा मिलेगा।
आगरा को है जरूरत
पेठा व्यवसाई मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा के पेठा उद्योग को अब संजीवनी की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 में आगरा के पेठा उद्योग को लेकर चर्चा की है, उससे साफ नजर आ रहा है, कि प्रधानमंत्री इस उद्योग के बारे में कुछ अच्छा ही सोच रहे हैं, इससे पेठा व्यवसाइयों में भी हर्ष की लहर है।
डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर से मिलेगा बड़ा फायदा
डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा और अलीगढ़ में होने से दोनों ही शहरों को बड़ा फायदा होगा। यहां पर फैक्टरियां लगने से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें, साथ ही नई इण्ड्रस्टी लगने से दोनों शहरों का विकास भी होगा।
Published on:
21 Feb 2018 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
