22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

कांग्रेस के निशाने पर यूपी इंवेस्टर्स समिट, उद्यमियों को बताया नीरव मोदी का रिश्तेदार

देखें वीडियो और जानें, लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी को चुनौती देने वाला कांग्रेस नेता अजय राय के बोल...

Google source verification

वाराणसी. एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए यूपी इंवेस्टर्स समिट आयोजित कर रहे हैं। देश भर के उद्यमियों का राजधानी लखनऊ में जमावड़ा हो रहा है। वहीं कांग्रेस की नजर में यह भी एक नाटक है। बनारस में 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के टिकट पर चुनौती देने वाले पिंडरा के पूर्व विधायक अजय राय ने इस समिट पर कहा कि पूरे देश में इस वक्त घोटालों का दौर चल रहा है। इसी समय यह समिट आयोजित किया गया है, इस समिट में पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के रिश्तेदार भी आए होंगे। उन्हीं से नीरव के बारे में कुछ पता कर लिया जाए। अजय राय कांग्रेस के जनजागरण सत्याग्रह अभियान के दौरान मीडिया से मुखातिब थे।

अस्सी घाट चौराहे पर आयोजित जनजागरण सत्याग्रह के मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यही सब तो करते रहते हैं। पहले गुजरात में करते रहे अब यूपी में यह सब शुरू हो गया है। लेकिन यहां कोई उद्यमी भला क्यों पूंजी निवेश करने आएगा। पहले उसके लायक माहौल तो तैयार करें। कानून व्यवस्था से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक को दुरुस्त करें। कुछ भी तो नहीं है। कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार यूपी में आई है तब से प्रदेश की हालत और भी बदतर हो गई है।

 

 

ये भी पढ़ें- यूपी इंवेस्टर्स समिटः अब टाटा और महिंद्रा भी बढ़ाएंगे बनारस के विकास की रफ्तार, लगाएंगे उद्योग

उन्होंने कहा कि एक मामले में यह समिट लाभदायक हो सकता है। इस समिट में पीए भी हैं और कई केंद्रीय मंत्री से लेकर कई उच्चाधिकारी भी हैं उन्हें समिट में आए उद्यमियों से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पता लगाया जाए। इस समिट में जो उद्यमी आए हैं वो नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के रिश्तेदार नातेदार ही तो हैं। उन्हीं से पूछें कि कहां हैं ये दोनों। हम तो फिलहाल यही चाहेंगे पहले नीरव मोदी मेहुल चौकसी, कोठारी के मसले को हल किया जाए। कारण फिलहाल तो नीरव मोदी प्रकरण ही सबसे ऊपर है। ये घोटाला चल रहा है उस पर कार्रवाई हो। कानपुर वाले मनसुख भाई कोठारी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस की मांग है कि देश में जो घोटाला चल रहा है, उससे जुड़े सभी लोग एक जगह से है। इसलिए हम सभी कार्यकर्ता उनको पकड़कर लाने की मांग कर रहे हैं।