28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी किशोरी ने थाने में किया कुछ ऐसा…

घर से भागी नाबालिग ने थाने में जहर खाने की कोशिश

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 12, 2018

minor girl, lover, police station agra, jagdishpura police station, thana jagdishpura, jagdishpura police, love, poison eat by minor girl, marriage

minor girl

आगरा। घर से भागी किशोरी को पुलिस पकड़कर थाने तो ले आई। लेकिन, किशोरी ने थाने में ऐसा कदम उठाने की कोशिश की, कि पुलिस हक्की बक्की रह गई। किशोरी से शादी करने की जिद पर अड़ी नाबालिग किशोरी ने जहर का सेवन कर जान देने की कोशिश की। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

खाने में मिला लिया किशोरी ने जहर
मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है। एक किशोरी ने थाने के अंदर जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। किशोरी अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी। घरवालों ने जब उसे खाना खाने को दिया तो ये कदम उठा लिया। बताया गया है कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी के अपने ही मोहल्ले के युवक से प्रेम संबंध हो गए।प्रेम की पींगे जब बढ़ने लगीं तो इसकी भनक लड़की के परिवार वालों को हो गई। उन्होंने उस पर सख्ती दिखाई। युवक से मिलना जुलना बंद कर दिया। किशोरी ने युवक के साथ मिलकर घर से भाग जाने का प्लान बनाया और विगत छह जनवरी को युवक और किशोरी दोनों घर छोड़कर भाग गए।

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
घर से भागे प्रेमी युगल के मामले में थाना जगदीशपुरा में किशोरी के परिवारवालों ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया। मुकदमे की जानकारी मिलने पर युवक गुरुवार देर रात थाना जगदीशपुरा पहुंच गया।शुक्रवार को लड़का और लड़की के थाने में होने की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन भी थाने आ गए। यहां लड़की प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। लड़की पुलिस की अभिरक्षा में थी, उसी दौरान उसके घरवाले खाने के लिए कचौड़ी ले आए। बताया गया है कि लड़की ने खाने में चूहे मारने की दवा मिला दी और इसके बाद उसे खाने लगी। तभी परिवार की एक महिला ने उसे देख लिया और हंगामा होने लगा। शोर सुनकर पुलिस आ गई। थाने में पुलिस अभिरक्षा में किशोरी के जहर खाने की खबर से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिसवाले किशोरी को निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।