29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार से करते थे गांजा की तस्कर, लाखों रुपये के गांजे के साथ दबोचा

स्कोडा गाड़ी सहित डीसीएम में ले जाते थे गांजा, बाजार में पकड़े गए गांजा का कीमत करीब 50 लाख

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 12, 2018

up stf, agra police, up police, police, jagdishpura police, mathura police, ganja Smuggler, stf arrested ganja Smuggler in agra, dcm, skoda car, jagdishpura police station

आगरा। पिछले कई दिनों से थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ को एक गांजा तस्कर की तलाश थी। शुक्रवार को इस अभियान में थाना जगदीशपुरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। तस्करी करके लाए गए तकरीबन 10 कुंतल गांजे की खेप की सूचना के आधार पर जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन किया और दो तस्कर को दबोच लिया। इन गांजा तस्करों के कब्जे से एक डीसीएम गाड़ी और एक स्कोडा गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।

दो गांजा तस्कर दबोचे, पुलिस जुटी पूछताछ में
थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से दो गांजा तस्कर डीसीएम में करीब दस कुंतल गांजा को लेकर आगरा में इसे खपाने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने सुनारी गांव के मोड़ से दोनों गांजा तस्करों को मय गांजे के गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजा तस्कर के नाम विशाल और होशियार सिंह बताए गए हैं। दोनों ही गांजा तस्कर शास्त्रीपुरम इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों गांजा तस्करों से पूछताछ कर रही है।

तस्करी का अड्डा बन गया आगरा
आगरा में तस्करी का माल खपाया जा रहा है। हरियाणा और मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर अंग्रेजी शराब को यहां खपाया जाता है। पिछले कुछ दिनों में आगरा की पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी की शराब पकड़ी थी। वहीं अब पचास लाख रुपये के करीब का गांजा पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस तस्करों के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

राजनीति संरक्षण मिलने के सबूत
माना जा रहा है कि जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। उनमें से एक जनपद मथुरा में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है और कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। लेकिन पुलिस के सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक संरक्षण इन्हें मिला है। स्कोडा और डीसीएम किसके नाम पर रजिस्टर हैं, इसका पता लगाया जाएगा। वहीं राजनीतिक संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader