31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने पीओके को अपना बताया, आगराइट्स को रास आया 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा कहा, तो आगराइट्स मोदी के इस अंदाज पर न्योछावर हैं।

3 min read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Aug 13, 2016

modi

modi

आगरा। कश्मीर में अशांति को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का परिणाम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा कहा, तो इंडिया वाले खुशी से उछल पड़े। पत्रिका टीम से बातचीत के दौरान हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी का यह कदम सराहनीय है। अब तो बात कश्मीर की नहीं, बल्कि पीओके की भी होनी चाहिए।

madan mohan soni
मंदी से उबरेगा भारत
लंदन में रहने वाले एनआरआई मदन मोहन सोनी ने बताया कि अभी भारत मंदी के दौर से गुजर रहा है, यदि पीओके भारत का हिस्सा बन जाए, तो यह मंदी का दौर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। कारण है पीओके भारत के पास आने के बाद यूरोप से भारत का सीधा संपर्क हो जाएगा। अभी तक जो व्यापारिक गतिविधियां होती हैं, वे समुद्र के रास्ते होती हैं। रास्ता सीधा होने के बजाए बेहद घूमा हुआ है। पीओके भारत को मिलना ही चाहिए। यदि पीएम मोदी यह काम करके दिखाते हैं, तो यह भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

shubham soni
मन भाया पीएम मोदी का ये अंदाज
हिन्दू जागृति मंच के शुभम सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में जो बयान दिए गए, वो मन में घर कर गए। जिस उद्देश्य के साथ पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव 2014 में लहर चली थी, वो अप पूरा होता दिखाई दे रहा है। अभी तक की सरकारों ने पाकिस्तान को नरमी से लिया, लेकिन पीएम द्वारा पाकिस्तान, आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटने की दी गई चेतावनी वास्तव में पीएम मोदी के मजबूत प्रधानमंत्री होने का सबूत पेश करती है।

prashant poniya
पीओके दिलाओ मोदी
भाजपा नेता प्रशांत पौनिया ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा, वही सच है। जम्मू कश्मीर हमारी सर्वपंथ समभाव की सदियों पुरानी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह न केवल हमारी क्षेत्रीय अखंडता का मुद्दा है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीयता का परिभाषा भी है।

avinash rana
जल्दी दिलाओ पीओके
हिन्दू जागरण मंच के अविनाश राणा ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल जीत लिया है। अब तो पीएम मोदी से एक ही आग्रह है, कि कैसे भी पीओके भी हमें दिलाओ। पूरा देश आपके साथ है। पीओके मिल जाएगा तो भारत का व्यापार सौ गुना बढ़ जाएगा।

ashwani vashishtha
पाकिस्तान को समझ आ जाना चाहिए
भाजपा के महानगर महामंत्री अश्वनी वशिष्ठ का कहना है कि पाकिस्तान को अब समझ में आ जाना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगर पीओके को अपना कह दिया है तो ठीक है। आशा है कि पीओके जल्दी ही हमारा होगा। पाकिस्तान ने कश्मीर एक हिस्से पर जबरन कब्जा कर रखा है, जहां से हमारी आस्था भी जुड़ी हुई है।

payal singh
इच्छा पूरी हो सकेगी
भाजपा नेत्री पायल सिंह ने बताया कि नाथूराम गोड्से की अस्थां आज भी नागपुर में रखी हुई हैं। उनकी अंतिम इच्छा थी इस अस्थियों को सिंधु नदी में विसर्जित किया जाए, लेकिन ऐसा आज तक नहीं हो पाया है, क्योंकि सिंधू नदी पीओके में है। पीओके मिल जाएगा तो गोड्से की इच्छा पूरा हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

image