19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: दिन में चलाते थे कैब, रात में यात्रियों से करते थे लूट

पुलिस ने दबोचे शातिर, लूट में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी सहित माल किया बरामद

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Aug 19, 2018

agra police

Video: दिन में चलाते थे कैब, रात में यात्रियों से करते थे लूट

आगरा। पुलिस ने लिए थाना एत्माउद्दौला में शातिर चोर, लुटेरे चुनौती बने हुए थे। आए दिन होने वाली लूट और चोरियों पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था। शनिवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ लोगों को पकड़ा। जब पूछताछ की गई तो बदमाशेां ने लूट, चोरी और अन्य घटनाओं को कबूल किया।

एसएसपी अमित पाठक ने सख्त निर्देश दिए

थाना एत्माउद्दौला में हो रहीं वारदातों पर एसएसपी अमित पाठक ने सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद एसपी सिटी, सीओ छत्ता रीतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएचओ कमलेश सिंह द्वारा घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने कालिंदी बिहार पर नितिन गौड़ कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी केके नगर, राकेश देशवाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी एत्माउद्दौला, बिपिन उर्फ दुर्गेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सोभा नगर एत्माउद्दौला को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 13 मोबाइल, एक घड़ी, एक काला बैग, एक गाड़ी मय कागजात, दो लैपटॉप, दो अंगूठी, एक हजार रुपये नगद और एक तमंचा के साथ आॅटो मय कागजात बरामद हुआ था। अभियुक्त राहुल जादौन पुत्र प्रशांत निवासी केके नगर सोभा नगर फाउंड्री नगर थाना एत्माउद्दौला मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा कि आॅटो ताजगंज से चोरी किया था। अभियुक्त राहगीरों को पैसेंजर के तौर पर गाड़ी में बैठाकर सुनसूान जगह पर ले जाकर तमंचे के बल पर मोबाइल, चेन, अंगूठी छीन लेते थे और मारपीट कर घायल कर फरार हो जाते थे।

अभियुक्तों को जेल भेजा

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेजा है। पुलिस टीम में एसएचओ कमलेश सिंह, जुनैल हसन, संजय कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, रोहिताश सिंह, चंद्र प्रकाश गिरी, अमन कुमार, आशीष तिवारी, कयूम मोहम्मद, सतीश चंद्र आदि शामिल थे।