
आगरा। सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला थाना फतेहाबाद का है। गिरफ्तार तीन शातिर अभियुक्तों से असलाह, कारतूस व मोबाइल फोन हुआ बरामद।
ये है मामला
सर्राफा व्यवसायी प्रशान्त गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता निवासी जमुना गली कस्वा व थाना फतेहाबाद को मोबाइल नम्बर-7302361292 व चिट्ठी से 10 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहाबाद द्वारा टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा रंगदारी मांगने वाले शातिर अभियुक्तों को निबोहरा रोड़ रेलवे पुल के पास दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
ये हुआ बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अदद देशी तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस व रंगदारी मांगने वाला मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताद में बताया कि उक्त अभियुक्तगण सर्राफा व्यवसायी के यहां नौकरी करते हैं तथा व्यवसायी की लेनदेन की गतिविधियां पर नजर रखते हैं। सर्राफा को धमकाकर वसूली की फिराक में थे।
आरोपियों के नाम
1. छोटू उर्फ अभिषेक पुत्र ताराचन्द निवासी मल्लाह टूला कस्वा व थाना फतेहाबाद जनपद आगरा।
2. सौरभ पुत्र डम्बर सिंह निवासी मल्लाह टूला कस्वा व थाना फतेहाबाद जनपद आगरा।
3. सर्वेश पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम स्वामी थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।
Published on:
03 Nov 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
