थाना प्रभारी घर पर प्रयागराज जाने की बात कहकर निकला और आगरा स्थित महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गया। थाना प्रभारी के पीछे-पीछे परिजन भी वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों को आपत्तिजनक हाल में परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की। हंगामा बढ़ता देख सरकारी आवासों में रह रहे पुलिसकर्मी भी घरों से बाहर निकल आए। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला इंस्पेक्टर को पीटते हुए बाहर लेकर आए
बताया जा रहा है कि दोनों काफी लंबे समय से मिलते-जुलते थे। शनिवार को भी आगरा सिटी जोन के एक थाने में तैनात महिला इंस्पेक्टर अपने सरकारी आवास पर थी। जहां दूसरे जिले में तैनात इंस्पेक्टर उनसे मिलने पहुंचा था। इंस्पेक्टर ने परिजनों को प्रयागराज जाने की बात कही थी। इससे उसकी पत्नी को शक हो गया और इंस्पेक्टर की पत्नी अपने बेटे और तीन चार लोगों के साथ महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गई। जहां अपने पति को महिला इंस्पेक्टर के साथ देखकर वह बौखला गई। दोनों को पीटने के साथ इंस्पेक्टर की पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंचते ही इंस्पेक्टर की पत्नी ने गाली गलौज कर दी और महिला इंस्पेक्टर को पीटते हुए बाहर ले आई। इंस्पेक्टर की भी पिटाई लगा दी, उसके कपड़े फाड़ दिए। हंगामा होने पर सरकारी आवास में रह रहे पुलिस कर्मी भी बाहर निकल आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर की पत्नी महिला इंस्पेक्टर और अपने पति इंस्पेक्टर से गाली गलौज कर रही है, चरित्र पर सवाल उठा रही है। इंस्पेक्टर की पत्नी ने जमकर गाली गलौज की। कहा कि उसके पति ने झूठ बोला। तबादला कराने के लिए प्रयागराज जाने की बात की, लेकिन यहां आ गया। उस पर पहले से ही शक था। इसलिए वह अपने परिजनों को लेकर यहां पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया। -आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट