26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में रंगारंग ग्रेजुएशन सेरेमनी

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में ग्रेजुएशन सेरेमनी में राजा रैन्चो के कार्यक्रम की धूम रही।

2 min read
Google source verification
Prelude public school agra

Prelude public school

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में किंडरगार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की वेला को स्मरणीय बनाया गया। इसके लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। नन्हे छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कॉमेडी किंग राजा रैन्चो ने सबको हँसा-हँसाकर लोटपोट कर दिया।

सृजनात्मक विचारों का उद्भव

प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक ने अतिथियों का अभिनंदन किया। नन्हें-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ, सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं।

जोश भर दिया

ग्रेजुएशन समारोह में यू. के. जी. के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया। इस अवसर पर नर्सरी के छात्रों द्वारा किए गए मनमोहक नृत्य ने सभी को आंनदित किया। एल. के. जी के विद्यार्थियों ने नानी तेरी मोरनी को मोर ले गये .... अपने भावों को नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त कर सभी को झूमने के लिए जोश भर दिया।

शिक्षकों को सीख

मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती मनीषा सिन्हा ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारम्भिक अवस्था से ही शिक्षकों के द्वारा विकसित किया जाता है। आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उनके व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

राजा रैन्चो ने हँसाया

विशिष्ट अतिथि हास्य कलाकर राजा रैन्चो ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से बच्चों को खूब हँसाया। राजा रैन्चो के द्वारा विद्यालय से सबंधित रोचक जीवंत संवादों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रेंचो ने विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले समर कैम्प 2018-19 में शामिल होकर तैराकी सीखने की इच्छा जाहिर की। बच्चों के साथ रोचक हास्यपूर्ण सवाल-जवाब करके खूब मनोरंजन किया। रैन्चो ने शायरी सुनाकर सभी को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर दिया। राजा ने मिमिक्री के द्वारा फिल्मों के डायलॉग को विभिन्न अभिनेताओं- अशोक कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा , शाहरुख खान , अजीत, असरानी , संजीव कुमार, बिग बी अमिताभ बच्चन की आवाज में जब दर्शकों के सामने प्रस्तुति की, तो दर्शकों ने दाँतों तले अंगुली दबा ली। राजा रैन्चो की वाह-वाही करके खूब तालियाँ बजायी। रैन्चो ने बच्चों के साथ डांस करके ग्रेजुएशन समारोह में समां बांध दिया। राजा रैंचो ने विद्यालय प्रबंध तंत्र के प्रति आभार प्रकट किया।

पुरस्कार दिए

कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा टेकचन्दानी ने किया। वरिष्ठ वर्ग की संयोजिका रूपा प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में शिक्षकों की डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।