9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्राइवेट कंपनी के हवाले हुए शहर की सीवर सफाई की व्यवस्था, एग्रीमेंट हुआ साइन

ताजमहल के शहर आगरा की सीवर सफाई और सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन की व्यवस्था निजी हाथों में सौंप दी गई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 20, 2019

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा की सीवर सफाई और सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन की व्यवस्था निजी हाथों में सौंप दी गई। लखनऊ में नगरीय निकाय निदेशालय सभाकक्ष में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार की मौजूदगी में आगरा शहर की सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन के लिए वबाग कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ।

ये भी पढ़ें - स्पा सेंटर्स में चलता गंदा खेल, जानिये किस तरह फस रही युवतियां, किस परिवार से रखती हैं ताल्लुक


हुए हस्ताक्षर
इस एग्रीमेंट पर नगर आयुक्त अरुण प्रकाश की अनुपस्थिति में नगर आयुक्त का चार्ज लिए केबी सिंह और कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने हस्ताक्षर किए। इस एग्रीमेंट के साइन होने के साथ ही आगरा नगर निगम ने शहर की सीवर सफाई व सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की पूरी जिम्मेदारी व उसकी व्यवस्था को वबाग कंपनी को हैंड ओवर कर दी। वबाग कंपनी आगरा शहर में दिसंबर माह से सीवर सफाई व सीवरेज ट्रीटमेंट का कार्य संभाल लेगी। इस एग्रीमेंट में 100 करोड़ रुपया गाजियाबाद जोन में गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लोनी, पिलखुआ के लिए और आगरा जोन में आगरा जिला के लिए प्रति वर्ष 40 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - नगर निगम के वित्त एवं लेखाधिकारी के लिए दो मंत्रियों ने लिखी शिकायती चिट्ठी, लगाए गये ये गंभीर आरोप

इसलिए हुई ये व्यवस्था
बताया जाता है कि सीवर सफाई व सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के बेहतर संचालन के लिए निजी कंपनी वबाग के साथ शासन स्तर पर पहले से ही करार हो चुका था लेकिन आज विधिवत रूप से आगरा नगर निगम, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन लखनऊ और उत्तर प्रदेश जलनिगम के साथ भी करार हो गया। इस करार के बाद अब वबाग कंपनी दिसंबर माह से आगरा में सीवर सफाई व सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के संचालन व नई सीवर लाइन डालने की व्यस्था संभाल लेंगे। शहर की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर सफाई की व्यवस्था अपने हाथ में लेने के बाद वबाग कंपनी एसटीपी व इससे संबंधित मेन पंपिंग स्टेशन, इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन, सीवरेज पंपिंग स्टेशन,नाला-टैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सीवरेज नेटवर्क के संचालन की पूरी जिम्मेदारी को संभालेंगे।

ये भी पढ़ें - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मानवेन्द्र सिंह तनवर, यहां खुशी की लहर

ये बोले मेयर
वबाग कंपनी के साथ आगरा नगर निगम का करार होने पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि इस करार के बाद शहर की जनता को बरसों पुरानी सीवर समस्या से मुक्ति मिलेगी। सीवर की समस्या को लेकर जल संस्थान हमेशा स्टाफ की कमी और धन अभाव का रोना रोता था जिसके कारण शहर की जनता इस सीवर की समस्या से जूझ रही थी। सीवर की समस्या शहर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी थी लेकिन अब यह कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - बाल उत्सव में यातायात नियमों का पालन करने के लिए बच्चों ने दिया खास संदेश, देखें वीडियो


ये हुए शामिल
अपर नगर आयुक्त केबी सिंह का कहना है कि इस अनुबंध के दौरान आगरा जोन के मेयर व नगर आयुक्तों के साथ ईओ ने भाग लिया। मंत्री नगर विकास आशुतोष टंडन की मौजूदगी में यह एग्रीमेंट साईन हुआ है। इस अनुबंध के बाद वबाग कंपनी 10 साल तक शहर की सीवर सफाई, सीवरेज ट्रीटमेंट व शहर में नई सीवर लाइन डालने का काम करेगी। वबाग के आने के बाद जलनिगम अब किसी भी तरह का सीवर लाइन डालने का काम नहीं करेगा।