14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘यूपी होगा समृद्ध, देश बनेगा विकसित’

होटल क्लार्क शीराज में सीसीएलए व रावी इवेन्ट द्वारा आयोजित किया गया प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव 2018 प्रगतिशील भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, मिडिया और इंडस्ट्रीयल क्षेत्र योगदान पर हुई चर्चा, इन क्षेत्रों में देश के आठ प्रांतों के अग्रणी लोगों को किया गया पुरस्कृत।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jul 08, 2018

Progressive India Conclave

'यूपी होगा समृद्ध, देश बनेगा विकसित'

आगरा। देश को विकसित और समृद्ध बनाने का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य रहा कि यहा प्रारम्भ से समान शिक्षा व्यवस्था नहीं रही। प्राथमिक स्तर पर 70 फीसदी शिक्षा प्रदान करने वाले परिषदीय व सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के अलावा मिड डे मील, शादी व्याह, ताश पत्ते और भैंस बांधे जाने का काम होता है। शहर में 73 में हवाई उड़ान की व्यवस्था थी। आजादी के बाद देश के हर हवाई अड्डे ने उन्नति की सिवाय आगरा में प्रारम्भिक शिक्षा के साथ अंग्रेजी न पढ़ाकर देश के ग्रामीण बच्चों के साथ अन्याय हुआ। कल्याण सिंह की सरकार में नकल विरोधी अध्यायदेश के कारण 22 फीसदी रिजल्ट गया। योग्य लोगों को रोजगार मिला, इसलिए बेरोजगारी कम थी। लेकिन अगली सरकार ने अपने वादे के अनुसार नकल विरोधी अध्यादेश हटाया और 80 फीसदी रिजल्ट गया। इसका शाब्दिक अर्थ निकालें तो नकल में छूट और अयोग्य बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई। यह कहना था केबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल का।

यह भी पढ़ें- फर्जी तरीके से रुपए लेकर अमीरों के बेच दिए गरीबों के आशियाने

होटल क्लार्क शीराज में सीसीएलए व रावी इवेन्ट द्वारा आयोजित प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यदि हम प्रगतिशील से विकसित देश बनना चाहते हैं तो हमें अपनी प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना होगा। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण अंचल के अभिभावकों को बच्चों की उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर जोर दिया। सरकार इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अपराध मुक्त समाज व पॉवर (बिजली) के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। पर्यटन नगरी होने के कारण शहर को बैराज व एयरपोर्ट दोनों की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा तय, ब्रज में होगी जनसभा

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर देश के आठ प्रांतों के शिक्षा, स्वास्थ्य व इंडस्ट्रियलिस्ट को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्माननित किया गया। अतिथियों का स्वागत रावी इवेन्ट के निदेशक मनीष अग्रवाल व अजय शर्मा ने किया। संचालन खुशबू ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर नवीन जैन, पूरन डावर, राकेश गर्ग, मनोज वर्मा, अमर मित्तल, राजीव मित्तल, राजेश गोयल, कैलाश कुमार विश्वानी, आरके कपूर, अवधेश गुप्ता, देवाशीष, जीसी सक्सेना आदि उपस्थित थे।