19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: कल से 2 दिन तक अंधड़-बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

Rain Alert in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Mar 19, 2025

कल से 2 दिन तक अंधड़-बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: मौसम लगातार करवट ले रहा है। पूरे यूपी समेत ताजनगरी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह-शाम हल्की सर्द हवाओं और दोपहर में तेज धूप के बीच मौसम फिर बिगड़ सकता है। 20 मार्च को मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। अंधड़ के साथ बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट है।

होली से पहले की बात करें तो प्रदेश का तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। वहीं, होली पर बारिश और तेज हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। अब एक बार फिर मौसम में बदलाव की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, 20-21 मार्च को प्रदेश में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कल से तीन दिनों तक आधे यूपी के इन जिलों में बारिश आंधी- तूफान, जाने मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

अंधड़ के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च को प्रदेश में बिजली चमकने के साथ तेज रफ्तार हवाएं, अंधड़ और बारिश का अनुमान है। ऐसा होने पर तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। 21 मार्च को पश्चिमी और यूपी में बारिश का अलर्ट है।