
तेज हवाओं के साथ बारिश आंधी तूफान की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से
Rain Alert: बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कल से 3 दिनों तक यानी 20,21-22 मार्च को पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश आंधी- तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक कल से अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में कोई भारी गिरावट होने की संभावना नहीं है।
UP Rains Weather today Update: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 19 मार्च यानी आज का मौसम शुष्क रहेगा। यूपी के लगभग जिलों में चमकीली धूप रहेगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण 20 मार्च से मौसम के करवट लेने की संभावना है। 20, 21, 22 मार्च को तेज हवाओं के साथ पूर्वी यूपी में मौसम की फुहारे पड़ सकती है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं के कारण यूपी के अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
तापमान की बात करें तो तापमान में कोई भारी गिरावट होने की संभावना नहीं है 24 मार्च से अधिकतम तापमान 38 से 40 सेंटीग्रेड तक पहुंचने की संभावना है। 24 मार्च के बाद लू की भी संभावना बन सकती है।
उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बहराइच, गोंडा, रायबरेली, अमेठी, इटावा, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, औरैया, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, वस्ती, कन्नौज, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, में आकाशीय बिजली अचानक तेज हवा आंधी 40-50 KMPH के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
Updated on:
19 Mar 2025 08:56 am
Published on:
19 Mar 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
