26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा ने की परिवहन मंत्री से ये मांग, क्या करेगी योगी सरकार

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर आईएसबीटी का नाम पृथ्वीराज चौहान इंटरनेशनल बस टर्मिनल रखने की मांग

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Dec 09, 2017

raja aridaman singh, former up miniter raja aridaman singh, ex bjp mla raja aridaman singh, ex minister raja aridaman singh, mla rani pakshalika singh, swatantra dev singh, upsrtc, up minister swatantra dev singh, transport department uttar pradesh, prithviraj chauhan international bus terminal, isbt agra,

आगरा। पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भाजपा सरकार में थे, तब उन्होंने आईएसबीटी का निर्माण कराया था। आईएसबीटी का नाम बदलने की मांग अब राजा अरिदमन सिंह और भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने उठाई है। शनिवार को आगरा आए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने आगरा के आईएसबीटी का नाम पृथ्वीराज चौहान इंटरनेशनल बस टर्मिनल रखने की मांग की है।

यह खबर भी पढ़ सकते हैं: महज पांच सौ रुपये के लिए चोरी करते हैं आपकी कीमती बाइकें

यह खबर भी पढ़ सकते हैं: सपा का सदस्यता अभियान खानापूर्ति था, अब उठे सवाल


कार्यक्रम में आए परिवहन मंत्री से मुलाकात कर की मांग
आगरा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप रखा गया है। उसी तरह से आगरा के आईएसबीटी का नाम पृथ्वीराज चौहान इंटरनेशनल बस टर्मिनल रखा जाना चाहिए। मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री थे, उसी समय आगरा के आईएसबीटी का निर्माण हुआ था। बता दें कि आईएसबीटी बस स्टैंड का निर्माण पूर्व परिवहन मंत्री राजा अरिदमन सिंह के कार्यकाल में हुआ था और तभी से राजा अरिदमन सिंह इस बस स्टैंड का नाम हिंदू सम्राट के नाम पर रखे जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सरकार बदलने के कारण ऐसा नहीं ही सका। बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि दिल्ली के बस स्टैंड का नाम भी हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया है। आगरा आए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस सम्बन्ध में विचार विमर्श करने का आश्वासन पूर्व परिवहन मंत्री राजा अरिदमन सिंह और बाह विधायक पक्षलिका सिंह को दिया है।