30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra: मंदिर के बाद मस्जिद की बारी, रेलवे ने नोटिस भेजकर कहा- आठ दिन में नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई

रेलवे का कहना है कि मस्जिद के अवैध निर्माण के कारण गाड़ी रुकने पर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने या उतरने में काफी मुश्किल होती है। इस संबंध में कई बार रेलवे को जन संबंधी शिकायतें भी मिल चुकी हैं। कहा की सबसे बड़ी बाधा ट्रेनों की गति को लेकर है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Jyoti Singh

Apr 28, 2022

photo21720.jpg

राजामंडी रेलवे स्टेशन पर चामुंडा देवी मंदिर के बाद अब रेलवे ने नूरी मस्जिद को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मंदिर रेलवे की भूमि पर मौजूद है इसलिए इसे हटाया जाए। मस्जिद को हटाने का काम आठ दिन के अंदर करने के लिए कहा गया है। साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर हम कार्रवाई को मजबूर होंगे।

मस्जिद हटाने के लिए दिए आठ दिन

बता दें कि इससे पहले राजामंडी रेलवे स्टेशन ने चामुंडा देवी में नोटिस भेजा था। जिसके बाद अब रेलवे ने नूरी मस्जिद को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि मस्जिद रेलवे की भूमि पर स्थित है। इसलिए इसे यहां से हटाकर कहीं और अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। नोटिस में समय सीमा भी दी गई है, जिसके मुताबिक, मस्जिद को हटाने का काम आठ दिन के अंदर हटाने के लिए कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो रेलवे इसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

कई बार मिलीं जन शिकायतें

रेलवे का कहना है कि मस्जिद के अवैध निर्माण के कारण गाड़ी रुकने पर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने या उतरने में काफी मुश्किल होती है। इस संबंध में कई बार रेलवे को जन संबंधी शिकायतें भी मिल चुकी हैं। कहा की सबसे बड़ी बाधा ट्रेनों की गति को लेकर है। उन्होंने बताया कि आगरा-दिल्ली मार्ग पर ट्रेनों की गति में सुधार के लिए छह करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस रूट पर 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकती हैं, लेकिन मंदिर के कारण ट्रेन की गति 30 किमी. प्रति घंटा रह जाती है।

भूरे शाह बाबा की मजार को हटाने के भी आदेश

उधर, उत्तर मध्य रेलवे जोन के आगरा कार्यालय ने बुधवार को भी एक नोटिस जारी करते हुए भूरे शाह बाबा मजार को अवैध अतिक्रमण बताया था। यही नहीं रेलवे भूरे शाह बाबा की मजार के अलावा आगरा छावनी रेलवे बोर्ड के स्वामित्व वाली भूमि पर निर्मित अन्य कई अवैध धार्मिक कब्जों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।

मंदिर को डीआरएम ने जारी किया था पत्र

गौरतलब है कि इससे पहले राजामंडी रेलवे स्टेशन की तरफ से चामुंडा देवी मंदिर को डीआरएम ने पत्र जारी कर के कहा था कि मंदिर के 72 वर्ग मीटर अवैध निर्माण को हटाया जाए। पत्र में कहा बताया गया था कि यह सुरक्षा की दृष्टि से खतरा है। यदि मंदिर नहीं हटा तो यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आगरा रेल मंडल के प्रबंधक आनंद स्वरूप ने स्टेशन को बंद करने की चेतावनी ट्विटर माध्यम से जारी की।