9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा की राशि का भारतीय महिला क्रिकेट कैंप में हुआ सलेक्शन

राशि ने बताया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सलेक्शन से खुश हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Nitish Pandey

Aug 14, 2021

rashi.jpg

आगरा. यूपी के आगरा जिले की रहने वाली राशि कन्नौजिया का सलेक्शन भारतीय महिला क्रिकेट ( Rashi Kanojia selected for IWC Camp) के संभावित खिलाड़ियों में हुआ है। राशि सलेक्शन के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर राशि का सितंबर महीने में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 30 संभावित खिलाड़ियों में चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम के लिए बच्चों ने उड़ाए रुपए और गहने

सलेक्शन से खुश हैं राशि
राशि (Rashi Kanojia) ने बताया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सलेक्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, 'हेमलता काला और नीतू डेविड से मैं प्रभावित हुईं, वे मेरी आदर्श हैं। मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं आगरा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और देश का नाम रौशन करुं।' बता दें कि इससे पहले राशि भारतीय महिला 'ए' क्रिकेट टीम की ओर से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकीं हैं।

‘कभी खेलने से नहीं रोका’
मोहब्बत की नगरी आगरा के नामनेर इलाके की रहने वाली महिला क्रिकेटर राशि कन्नौजिया की मां शिक्षिका हैं। बेटी की सलेक्शन पर मां ने कहा कि उनकी बेटी उस सपने को साकार करने की दिशा में अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है, जहां से किसी भी खिलाड़ी के सपने साकार होने शुरू होते हैं। बचपन से ही राशि को क्रिकेट खेलने का जुनून था। हमने भी कभी उसे खेलने से नहीं रोका।

यूपी टीम की रह चुकी हैं कैप्टन
राशि यूपी महिला सीनियर क्रिकेट टीम की उपकप्तान रह चुकी हैं। साथ ही अंडर-23 यूपी क्रिकेट टीम की कैप्टन भी रह चुकीं हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया था।

यह भी पढ़ें : JOB: 10वीं पास हैं, तो इन संस्थानों में तुरंत करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी