27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा 2019 में जीत का रास्ता तलाशने में जुटी रालोद

किसानों के लिए पार्टी करेगी महापंचायत, 18 जनवरी को होगी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 17, 2018

Rashtriya Lok Dal, Rashtriya Lok Dal Party, RLD, Chaudhary Charan Singh Party, Chaudhary Ajit Singh, jayant chaudhary, Potato farmer, loksabha election 2019, up election 2017, nagar nigam election, loksabha chunav, kisan mahapanchayat 18 january 2018

आगरा। चौधरी चरण सिंह की पार्टी एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर मैदान में है। लोकसभा चुनाव से लेकर स्थानीय नगर निकाय चुनाव में हुई हार के बाद पार्टी अब लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी हुई है। आलू किसानों के गढ़ में रालोद महापंचायत कर हुंकार भरेगी। इस महापंचायत को लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी माना जा रहा है। इस महापंचायत के लिए रालोद ने गांवों में किसानों से जनसंपर्क किया है। माना जा रहा है कि खंदौली में होने वाली किसानों की महापंचायत में भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम भी किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी इस महापंचायत का नेतृत्व करेंगे।

राष्ट्रीय लोकदल करेगा महापंचायत, घेरेगा सत्तादल को
राष्ट्रीय लोकदल 18 जनवरी को आगरा के खंदौली में आलू किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत करेगी। महापंचायत का नेतृत्व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी करेंगे। रालोद जिलाध्यक्ष मालती चौधरी का कहना है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, वे सिर्फ वादे ही बनकर रह गए हैं। किसानों के लिए आलू का समर्थन मूल्य सिर्फ घोषणा ही बनकर रह गया। किसान अपना आलू सड़कों पर फेंक रहा है। आगरा में खंदौली क्षेत्र आलू किसानों के लिए जाना जाता है। आगरा के किसानों का आलू सड़कों पर फिंक रहा है और सरकार खामोश बैठी है। महापंचायत में आलू का समर्थन मूल्य घोषित करने, आलू की सरकारी खरीद की व्यवस्था करने, शीतगृह भंडारण दर 1998 की तरह सरकार द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा तय किए जाने सहित कई मांगें उठाईं जाएंगी।


निकाय चुनाव पहली बार खड़े किए थे प्रत्याशी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस चुनाव में रालोद को आगरा जनपद से करारी मात झेलनी पड़ी थी। वहीं रालोद का गढ़ कहे जाने वाले जाटलैंड फतेहपुरसीकरी जैसे क्षेत्र में भी पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सके थे। अब लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी अपना खोया हुआ रसूख प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर उतरकर किसानों की समस्याएं उठा रही है।